पटना. प्रशिक्षण अवकाश से लौटे नगर आयुक्त जय सिंह ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. अधिकारियों को निर्देश दिया कि चालू वित्तीय वर्ष में चारों अंचल से 75 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स की वसूली करनी है. इसके लिए अभी से ही कार्ययोजना तैयार कर लक्ष्य पूरा करने में जुट जाएं. आयुक्त ने दो माह के काम की प्रगति रिपोर्ट मांगी है.
निगम की संपत्ति से हटेगा कब्जा: नगर आयुक्त ने भू-संपदा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि निगम की संपत्ति को सूचीबद्ध करें और जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करे. साथ ही किसी जमीन पर कब्जा है, तो उसे हटाने के लिए सख्त कार्रवाई करें.
खाली जमीन को सेवा-शर्त के अनुसार आवंटन की प्रक्रिया करें, ताकि अधिक से अधिक राजस्व की प्राप्ति हो सके. नगर आयुक्त ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वार्ड स्तर पर बनी निगरानी समिति को संचालित करें ताकि वार्ड में समुचित विकास का काम हो सके.