28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम के धमाके से गूंजा पटना कॉलेज

– छेड़खानी को लेकर जैक्सन व मिंटो हॉस्टल के छात्रों में हुई मारपीट- प्रभारी प्राचार्या व पुलिस के पहुंचने से पहले भाग गये थे लड़के संवाददाता, पटनापटना कॉलेज में बुधवार को छात्रा के साथ छेड़खानी को लेकर जैक्सन और मिंटो छात्रावास के लड़कों के बीच जम कर मारपीट हुई. मामला इतना बढ़ा कि जैक्सन छात्रावास […]

– छेड़खानी को लेकर जैक्सन व मिंटो हॉस्टल के छात्रों में हुई मारपीट- प्रभारी प्राचार्या व पुलिस के पहुंचने से पहले भाग गये थे लड़के संवाददाता, पटनापटना कॉलेज में बुधवार को छात्रा के साथ छेड़खानी को लेकर जैक्सन और मिंटो छात्रावास के लड़कों के बीच जम कर मारपीट हुई. मामला इतना बढ़ा कि जैक्सन छात्रावास के लड़कों ने बम पटक दिया. उसके धमाके से पटना कॉलेज दहल उठा. हालांकि बम से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं पुलिस धमाके को पटाखे की आवाज बता रही है. सूत्रों की मानें तो दोनों ही छात्रावासों का एलॉटमेंट नहीं हुआ है और वहां अवैध रूप से रह रहे छात्रों के बीच वर्चस्व को लेकर मारपीट होते रहती है. उधर घटना के बाद प्रभारी प्राचार्या प्रो जयंती सरकार वहां पहुंची, लेकिन तब तक छात्र वहां से भाग गये थे. पटना कॉलेज में दोपहर करीब ढाई बजे जैक्सन के कुछ छात्रों ने छेड़खानी को लेकर मिंटो के छात्रों को पहले समझाया. बात बढ़ने पर मामला मारपीट में बदल गया. वहीं दूसरे गुट ने रैगिंग का आरोप लगाया है. हालांकि हॉस्टल अब तक एलॉट नहीं हुआ, इसलिए यह क्लियर नहीं है कि छात्र के साथ रैगिंग हुई है या नहीं. इस संबंध में कोई शिकायत भी कॉलेज या पुलिस के पास दर्ज नहीं करायी गयी है. घटना प्रभारी प्राचार्या प्रो जयंती सरकार ने बताया कि दोनों हॉस्टलों में अवैध रूप से छात्र रहते हैं, जिसकी सूचना प्रशासन को दी गयी है, जो हमेशा मारपीट करते रहते हैं. एक आवाज हुई थी, लेकिन वह बम की थी या क्या अन्य चीज की यह नहीं मालूम. मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन वहां कोई छात्र नहीं मिला. पुलिस चौकी प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि लड़ाई वर्चस्व को लेकर हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें