आइआइटी और एनआइटी दोनों में ही सीटें खालीचौथे राउंड के बाद सीटें पुरी होने की उम्मीदलाइफ रिपोर्टर @ पटनाजेइइ के नये सत्र के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के सीट एक्सेप्टेंस प्रक्रिया के तीसरे चरण के खत्म होने के बाद भी देश भर के आइआइटी सेंटरों में 49 और एनआइटी सेंटरों में 185 सीटें अभी भी खाली है. यह जानकारी सीएसएबी 2015 के जोनल कोऑर्डिनेटर डॉक्टर एमपी सिंह ने दी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि संस्थानों की रिक्त पड़ी सीटें चौथे अंतिम राउंड के सीट एलोकेशन के बाद पूरी हो जायेंगी.ज्यादातर रिक्त सीटें नार्थ इस्ट एनआइटी की प्रोफेसर सिंह ने बताया कि ज्यादातर रिक्त पड़ी सीटें नार्थ इस्ट की एनआइटी सेंटरों की हैं. इनमें नागालैंड, सिक्किम, अगरतला, मिजोरम, अरुणाचल के साथ कालीकट, पंजाब और पुडुचेरी की सीटें शामिल हैं. खास बात यह कि जीएफटीआइ, ट्रीपल आइट की सभी सीटें की रिक्वायरमेंट पूरी हो गयी हैं. इस बीच चौथे चरण के सीट एक्सेप्टेंस के लिए बुधवार को सीट एलोकेशन जारी कर दी गयी है. जिसके लिए सीट एक्सेप्टेंस की प्रक्रिया 23 जुलाई से शुरू होकर 26 जुलाई तक चलेगी. ज्ञात हो किस देश भर के 19 आइआइटी सेंटरों के लिए 10 हजार और एनआइटी सेंटरों में 17390, ट्रीपल आइटी में 2228 और जीएफटीआइ में 3741 सीटें हैं.
BREAKING NEWS
तीन राउंड के बाद भी सीटें खाली
आइआइटी और एनआइटी दोनों में ही सीटें खालीचौथे राउंड के बाद सीटें पुरी होने की उम्मीदलाइफ रिपोर्टर @ पटनाजेइइ के नये सत्र के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के सीट एक्सेप्टेंस प्रक्रिया के तीसरे चरण के खत्म होने के बाद भी देश भर के आइआइटी सेंटरों में 49 और एनआइटी सेंटरों में 185 सीटें अभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement