विद्यालय में 800 छात्र-छात्राएं हैं अध्ययनरत13 नियोजित व दो नियमित शिक्षक हैं बहालवरीय पदाधिकारी के निर्देश पर तीन नियोजित शिक्षक अन्यत्र दे रहे सेवाबीइओ व डीइओ से मांग के बावजूद दूर नहीं की जा रही शिक्षकों की कमीहाल मध्य विद्यालय, माली कावंशी (अरवल). प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय, माली के 800 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई शिक्षक क ी कमी के कारण बाधित है. शिक्षकों की कमी को दूर करने की मांग अभिभावकों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने कई बार विद्यालय के प्रभारी समेत विभागीय के आला अधिकारियों से की है, लेकिन इस विद्यालय में शिक्षकों की कमी दूर नहीं की गयी. एक ओर सरकार ने यह घोषणा कर रखी है कि 40 छात्र पर एक शिक्षक तैनात रहेंगे, लेकिन वंशी प्रखंड में आज भी शिक्षकों की भारी कमी है. वहीं, कई ऐसे शिक्षक हैं, जो बराबर ट्यूशन पढ़ाने को लेकर या कार्यालय में काम के नाम पर विद्यालय से दूर रहते हैं. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक नित्यानंद ठाकुर ने बताया कि विद्यालय में 800 से ऊपर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रहती है, जबकि विद्यालय में 13 नियोजित व दो नियमित शिक्षक हैं. इनमें तीन नियोजित शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें नियुक्ति के तुरंत बाद ही वरीय अधिकारियों द्वारा अन्यत्र भेज दिया गया, जो आज तक अपना योगदान दूसरे जगह ही दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि कई बार बीइओ से लेकर डीइओ के समक्ष शिक्षकों की मांग की गयी, लेकिन आजतक शिक्षकों की कमी दूर नहीं की गयी.
BREAKING NEWS
शिक्षकों की कमी से पढ़ाई बाधित
विद्यालय में 800 छात्र-छात्राएं हैं अध्ययनरत13 नियोजित व दो नियमित शिक्षक हैं बहालवरीय पदाधिकारी के निर्देश पर तीन नियोजित शिक्षक अन्यत्र दे रहे सेवाबीइओ व डीइओ से मांग के बावजूद दूर नहीं की जा रही शिक्षकों की कमीहाल मध्य विद्यालय, माली कावंशी (अरवल). प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय, माली के 800 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई शिक्षक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement