जब सब कुछ दुरुस्त हो जायेगा तो इसे सार्वजनिक कर दिया जायेगा. 6.73 करोड़ अशुद्धियां ठीक हुई हैं, अब भी 1.46 करोड़ अशुद्धियां हैं. बिहार में 175176 अशुद्धियां हैं. वे मंगलवार को जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जातीय गणना को लालू व नीतीश बेवजह का तिल का ताड़ बना रहे हैं. आधी- अधूरे आंकड़े पर दोनों नेता अनर्गल बयानवाजी कर रहे हैं. नीति आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी बनी है जो इसकी समीक्षा कर रही है. गलतियों को दुरुस्त कर रही है. इसके बाद इसे सार्वजनिक कर दिया जायेगा. प्रधानमंत्री की रैली पर पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिन प्रधानमंत्री बिहार के लिए बड़ी घोषणा करेंगे. चुनाव के पहले इस तरह की तीन और रैली राज्य के अन्य जगहों पर होगी.
Advertisement
विधानसभा चुनाव: जाति नहीं, विकास है मुद्दा : सुशील मोदी
पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर की रैली में बिहार के विकास को लेकर विशेष पैकेज या विकास का एजेंडा घोषित करेंगे. राजग विकास के मुद्दे को लेकर विधानसभा चुनाव में उतरेगा न कि जाति के मुद्दे को लेकर. लालू, नीतीश […]
पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर की रैली में बिहार के विकास को लेकर विशेष पैकेज या विकास का एजेंडा घोषित करेंगे. राजग विकास के मुद्दे को लेकर विधानसभा चुनाव में उतरेगा न कि जाति के मुद्दे को लेकर. लालू, नीतीश के पास विकास का मुद्दा नहीं है, इसलिए वे जातीय गणना के मुद्दे को उठा रहे हैं. अभी इस आंकड़े में काफी अशुद्धियां हैं.
उन्होंने लोगों से छाता और बरसाती लेकर रैली में आने की अपील की. पंचायत सरकार भवन पर भाजपा नेता ने कहा कि अभी 295 भवन का ही उद्घाटन हो रहा है, जबकि राज्य में बनना है साढ़े आठ हजार. 13वें वित्त आयोग में इसके निर्माण के लिए एक हजार करोड़ की व्यवस्था हुई थी, लेकिन सरकार सिर्फ 500 करोड़ का ही उपयोग कर पायी शेष राशि वापस चली गयी. एक साल बाद प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर विरोधियों के आरोप पर सुशील मोदी ने कहा कि वे तो आ भी रहे हैं, मनमोहन सिंह तो 10 साल में एक बार आए. जीतन राम मांझी को मिले जेड सुरक्षा पर उन्होंने कहा कि यह केंद्र व राज्य सरकार का मामला है. जदयू के एक बाहुबली ने मांझी को पहले भी धमकी दे चुके हैं. वैसे मेरा मानना है कि सुरक्षा नेता व जनता के बीच दीवार है. मेरी जान को कोई खतरा नहीं है.
लालू, नीतीश और सोनिया गांधी से होगा सवाल
रिपोर्ट में 36.50 लाख जातियों का उल्लेख है. गोत्र, उप जाति, सरनेम आदि का भी उल्लेख जाति के नाम में हो गया है. मंडल कमीशन में 4373 जातियों का उल्लेख है. जब यह आंकड़ा उजागर होगा, तो लोग लालू, नीतीश सोनिया गांधी से सवाल करेंगे. इतने दिन राज करने के बाद बाद अतिपिछड़े, महादलित, दलित व अल्पसंख्यकों की स्थिति में क्यों नहीं फर्क आया. रिपोर्ट से इन नेताओं को शर्मिंदगी उठानी होगी.
सामाजिक न्याय के नाम पर पर खास जाति का विकास
सामाजिक न्याय के नाम पर खास जाति के मुट्ठी भर लोगों का विकास हुआ. इन नेताओं का विकास का नारा फेल हो गया इसलिए 1990 के फामरूले को अपना रहे हैं. लालू नीतीश मुद्दाविहीन हो गये हैं. नीतीश लालू के चमत्कार के भरोसे सीएम बनने का सपना देख रहे. एनडीए सरकार की पुरानी योजनाओं को अपनी योजना बता कर उसका उद्घाटन कर रहे हैं. अब कोई कार्ड व मुद्दा इनको काम नहीं आयेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement