संवाददाता, पटना जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि हर चुनाव में नरेंद्र मोदी को अति पिछड़ा कहने वाली भाजपा किस मुंह से सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पर जाति की राजनीति करने का आरोप लगा रही है. ये दोनों नेता समाज की राजनीति करते हैं. जाति आधारित जनगणना को लेकर डर तो भाजपा को है. अगर यह रिपोर्ट सार्वजनिक हुई, तो उसका पूरा खेल बिगड़ जायेगा. केंद्र सरकार के पास इस बात की कोई वजह नहीं दिखती कि वह जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करे. उन्होंने कहा कि अगर यह रिपोर्ट सामने आयी, तो योजनाओं के निर्माण और क्रियान्वयन में सहूलियत होगी. इससे जातियों की सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति का सही रूप से पता चल सकेगा. इसी के आधार पर सरकार कार्यक्रम बनायेगी. पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी आखिर इस बात को लेकर इतने परेशान क्यों है. यदि जातिगत जनगणना का प्रभाव चुनाव पर नहीं पड़ेगा, तो इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक होने क्यों नहीं देते हैं. यादि केंद्र सरकार इस रिपोर्ट को जल्द जारी नहीं करती है, तो यह समझ लेना चाहिए कि केंद्र सरकार की मंशा बिहार जैसे राज्यों का विकास नहीं करने की है. संजय सिंह ने कहा कि सुशील मोदी और केंद्र सरकार जतिगत जनगणना में गलती होने का सिर्फ ढोल पीट रही है, जबकि इसमें गलती बहुत ही कम है. सुशील मोदी इसके आंकड़े गलत तरीके से पेश कर रहे हैं. इसमें देरी करके ये बिहार चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं. देश में करीब 75 फीसदी आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है, जिसमें आधे से ज्यादा गरीब हैं.
BREAKING NEWS
केंद्र की मंशा बिहार के विकास की नहीं : संजय सिंह
संवाददाता, पटना जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि हर चुनाव में नरेंद्र मोदी को अति पिछड़ा कहने वाली भाजपा किस मुंह से सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पर जाति की राजनीति करने का आरोप लगा रही है. ये दोनों नेता समाज की राजनीति करते हैं. जाति आधारित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement