संवाददाता.पटनाजदयू के प्रदेश प्रवक्ता और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के क ेप्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि आगामी 26 जुलाई को पटना के स्थानीय गेट पब्लिक लाइब्रेरी परिसर में आयोजित कायस्थ महाकुंभ की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में पूरे राज्य के लोग हिस्सा लेंगे. इसके लिए राजधानी के विभिन्न मुहल्लों में चलाये गये जन संपर्क अभियान को संबोधित करते हुए समाज के लोगों से एकजूटता और अखंडता की शक्ति प्रदर्शित कर इतिहास रचने की अपील की. इस दौरान वरीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा एवं रवीश कुमार श्रीवास्तव आदि नेता भी मौजूद थे. श्री प्रसाद ने बताया कि अशोक नगर चित्रगुप्त परिषद की बैठक में उपस्थित चित्रांश समुदाय के लोगों ने महाकुंभ में सपरिवार आने की शपथ ली है. आशियानानगर में पूर्व आइजी श्याम जी सहाय के निवास पर प्रबुद्ब लोगों की बैठक हुई. जिसमें महाकुंभ को सफ ल बनाने की अपील की गयी. विश्वेशरैया नगर में अरुण श्रीवास्तव, एजी कालोनी में छात्र लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव मनीष आनंद और महावीर कालोनी में देवीदयाल प्रसाद की अध्यक्षता में चित्रांश समाज के लोगों की बैठक हुई और सबने गेट पब्लिक लाइब्रेरी में अधिक से अधिक संख्या में एकत्र होने का निर्णय लिया. गौरतलब है कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के आहवान पर 26 जुलाई को गेट पब्लिक लाइब्रेरी परिसर में कायस्थ महाकुंभ का आयोजन किया गया है.
BREAKING NEWS
कायस्थ महाकुंभ की तैयारी जोरों पर : राजीव रंजन प्रसाद
संवाददाता.पटनाजदयू के प्रदेश प्रवक्ता और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के क ेप्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि आगामी 26 जुलाई को पटना के स्थानीय गेट पब्लिक लाइब्रेरी परिसर में आयोजित कायस्थ महाकुंभ की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में पूरे राज्य के लोग हिस्सा लेंगे. इसके लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement