संवाददाता,पटना बिहार राज्य महिला आयोग ने ‘आपके द्वार’ का दूसरा चरण जो 23 जुलाई से शुरू होना था. उसे स्थगित कर दिया है. दूसरा चरण मुजफ्फरपुर में होना था. आयोग की अध्यक्ष अंजुमआरा ने बताया कि प्रशासन के निर्देशानुसार इसे स्थगित किया गया है. 25 अगस्त के बाद मुजफ्फ रपुर प्रमंडल में शिविर लगाये जायेंगे. 24 जुलाई से दूसरे चरण का शिविर पूर्व निर्धारित कैलेंडर के अनुसार ही होगा. आयोग ने शिविर की शुरुआत आठ जून से की थी. आयोग की पांच सदस्यीय टीम शिविर के जरिये मामलों की सुनवाई करेगी. प्रमंडल वार जिलों में अलग -अलग तिथियों के अनुसार शिविर में लंबित मामलों का निबटारा किया जायेगा. साथ ही आयोग द्वारा द्वितीय चरण में महिलाओं के लिए बनाये गये महिला सशक्तीकरण नीति के जरिये महिलाओं को जागरूक किया जायेगा. साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ महिलाओं को मिल रहा है या नहीं. उनकी रिपोर्ट तैयार कर विभाग को सौंपी जायेगी ताकि उन योजनाओं को लागू करने के साथ-साथ उसे इंप्लीमेटेंशन हो.
BREAKING NEWS
महिला आयोग का 23 से दूसरा चरण शिविर स्थगित
संवाददाता,पटना बिहार राज्य महिला आयोग ने ‘आपके द्वार’ का दूसरा चरण जो 23 जुलाई से शुरू होना था. उसे स्थगित कर दिया है. दूसरा चरण मुजफ्फरपुर में होना था. आयोग की अध्यक्ष अंजुमआरा ने बताया कि प्रशासन के निर्देशानुसार इसे स्थगित किया गया है. 25 अगस्त के बाद मुजफ्फ रपुर प्रमंडल में शिविर लगाये जायेंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement