संवाददाता, पटना गोविंद मित्रा रोड स्थित जय हनुमान दवा एजेंसी में हुई छापेमारी के दौरान मिली दवाओं के सरकारी व फिजिशियन सैंपल मामले में औषधि विभाग ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर कॉरपोरेशन को कार्रवाई के लिए भेजा है. वहीं, विभागीय स्तर पर भी एक कमेटी बनायी गयी है, जो उन अस्पतालों की दोबारा जांच करेगी, जहां से दवाइयां बाहर आ रही हैं. साथ ही अस्पताल प्रबंधन से इस बारे में जवाब मांगा है. जवाब संतोषजनक नहीं होने पर कार्रवाई विभागीय कार्रवाई होगी. स्टेट ड्रग कंट्रोलर रमेश कुमार ने बताया कि गड़बड़ी के खुलासे के बाद सभी अस्पतालों के भंडार की जांच की गयी थी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पायी कि कौन सी दवा किस अस्पताल से निकली. इस कारण से हमने अपनी रिपोर्ट के साथ कॉरपोरेशन को कार्रवाई करने के लिए पत्र भेजा है. गोदाम मालिक अवैध दवा के कारोबार में शामिल जांच में दवाओं के फिजिशियन सैंपल का नॉट फॉर सेल को मिटा कर वहां एमआरपी का स्टिकर लगाया गया था. वहीं, कुछ ऐसे भी फिजिशियन सैंपल मिला है, जिसका रैपर बदल दिया गया था और दवा की एक्सपायर होने की तारीख भी बढ़ायी हुई थी. पकड़ी गयी दवाइयों में इंजेक्शन भारी संख्या में है और सभी दवा महंगी हैं. इसके अलावे मोरफिन, फोर्टबिन, पैसिडिन सहित कई इंजेक्शन मिले हैं.
अस्पताल प्रबंधन से मांगा जवाब
संवाददाता, पटना गोविंद मित्रा रोड स्थित जय हनुमान दवा एजेंसी में हुई छापेमारी के दौरान मिली दवाओं के सरकारी व फिजिशियन सैंपल मामले में औषधि विभाग ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर कॉरपोरेशन को कार्रवाई के लिए भेजा है. वहीं, विभागीय स्तर पर भी एक कमेटी बनायी गयी है, जो उन अस्पतालों की दोबारा जांच करेगी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement