21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी का आज नहीं होगा उदघाटन

त्रवर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी का आज नहीं होगा उद्घाटन : पटना. वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी का उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों होना था, लेकिन अचानक से सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के निरीक्षण के बाद इस कार्यक्रम को फिलहाल टाल दिया गया है. विभागीय सूत्रों की मानें, तो स्वास्थ्य अधिकारियों ने जब 52.5 एकड़ में […]

त्रवर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी का आज नहीं होगा उद्घाटन : पटना. वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी का उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों होना था, लेकिन अचानक से सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के निरीक्षण के बाद इस कार्यक्रम को फिलहाल टाल दिया गया है. विभागीय सूत्रों की मानें, तो स्वास्थ्य अधिकारियों ने जब 52.5 एकड़ में बने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निरीक्षण किया, तो अभी कई ऐसे काम बाकी है, जिसको पूरा किये बिना अस्पताल व कॉलेज का उदघाटन करना मुमकिन नहीं है. इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल का शिलान्यास 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही किया था, जिसकी कुल लागत 562 करोड़ है. जानकारी के मुताबिक उदघाटन को लेकर मंच बन कर तैयार हो गये थे, इसके अलावे अन्य प्रक्रियाएं भी पूरी कर ली गयी थी, जिसका अब कोई काम नहीं बचा है. कार्यक्रम रद्द होने से परेशान रहा स्वास्थ्य विभागउदघाटन की संपूर्ण तैयारी होने के बाद अचानक से कार्यक्रम का रद्द होना स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी का सबब बन गया है. मंगलवार को जब कार्यक्रम रद्द होने की सूचना विभाग के सभी पदाधिकारियों के पास पहुंची, तो किसी ने भी इस मामले को कुछ भी नहीं कहा. जिस अधिकारी से इस बारे में बात करने की कोशिश की गयी, तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया. ” अभी तक हमें इसकी जानकारी नहीं मिली है कि उद्घाटन का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. इसके अलावे हम इस मामले में कुछ भी नहीं कह सकते है. वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान के प्राचार्य डॉ जेकेएल दास .”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें