Advertisement
नीतीश को लालू का वोट चाहिए, चेहरा नहीं : अनंत
पटना: केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री सह भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी अनंत कुमार ने कहा कि एनडीए जनता का गंठबंधन है. यह सच्च गंठबंधन है, जबकि लालू- नीतीश का गंठबंधन फरेब, धोखाधड़ी और झूठ का है. जंगलराज का गंठबंधन है. उन्होंने कहा कि भाजपा व एनडीए के सहयोगी दल मिल कर दो स्तरों में […]
पटना: केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री सह भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी अनंत कुमार ने कहा कि एनडीए जनता का गंठबंधन है. यह सच्च गंठबंधन है, जबकि लालू- नीतीश का गंठबंधन फरेब, धोखाधड़ी और झूठ का है. जंगलराज का गंठबंधन है. उन्होंने कहा कि भाजपा व एनडीए के सहयोगी दल मिल कर दो स्तरों में यहां चुनाव अभियान चलायेंगे. वह सोमवार को एसके पुरी में एनडीए के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे. इस तरह का कार्यालय मुजफ्फरपुर, सुपौल व बेगूसराय में भी खोला जायेगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनडीए के कार्यकर्ता एकजुट होकर सूबे के सभी 48 हजार गावों और सभी बूथों तक जायेंगे. बिहार के सामने अब लालू-नीतीश कोई मुद्दा नहीं हैं, बल्कि मुद्दा बिहार के विकास का है. अमन-चैन, खेती-किसानी, उद्योग व बेरोजगारी का है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को लालू का वोट तो चाहिए, लेकिन चेहरा नहीं. वहां आत्ममंथन चल रहा है, गुणा-भाग चल रहा है कि किसका चेहरा लगे, किसका न लगे. साथ चलें कि न चलें.
उन्होंने बताया कि एनडीए दो स्तरों में अभियान चलायेगा. पहले पूरे प्रदेश में परिवर्तन रथ, रैली आदि के माध्यम से एनडीए के नेता गांव-गांव जायेंगे. उसके बाद जनसंपर्क अभियान चलेगा. हम सकारात्मक अभियान लेकर जनता के बीच जा रहे है, जबकि लालू-नीतीश नकारात्मक विचार लेकर. उन्होंने दावा किया कि 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी परिवर्तन रैली होगी.
संवाददाता सम्मेलन में रालोसपा के नेता की अनुपस्थिति पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि रालोसपा के कार्यकारी अध्यक्ष को आना था, लेकिन वे रास्ते में फंस गये हैं. इस मौके पर प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव सहित सांसद डॉ सीपी ठाकुर, लोजपा के सांसद रामचंद्र पासवान, हम के वृशिण पटेल, भाजपा विधायक अरुण सिन्हा व डॉ उषा विद्यार्थी, विधान पार्षद डॉ संजय मयूख सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement