35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज एसपीजी की टीम आयेगी पटना, सुरक्षा होगी ब्लू बुक के मुताबिक

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा से जुड़े तमाम इंतजाम पर पुलिस ने पुख्ता तैयारी शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में पीएम की सुरक्षा का जिम्मा उठाने एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की एक टीम मंगलवार को पटना आ रही है. यह टीम पीएम सुरक्षा से पहले तैयारी की पूरी रिहर्सल करेगी. एसपीजी की यह […]

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा से जुड़े तमाम इंतजाम पर पुलिस ने पुख्ता तैयारी शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में पीएम की सुरक्षा का जिम्मा उठाने एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की एक टीम मंगलवार को पटना आ रही है. यह टीम पीएम सुरक्षा से पहले तैयारी की पूरी रिहर्सल करेगी. एसपीजी की यह टीम पटना और मुजफ्फरपुर में जहां-जहां पीएम के जाने का कार्यक्रम है, उन सभी स्थलों का दौरा करेगी. टीम सभी संबंधित स्थानों का मुआयना करने के बाद सुरक्षा के तमाम इंतजाम को तय मानकों के अनुसार परखेगी. जहां जो कमी है, उसे पूरी करेगी.

पीएम की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए तमाम इंतजाम यह टीम करेगी. पीएम की सुरक्षा में तैनात सभी स्तर के बिहार पुलिस के समन्वय स्थापित करने का काम भी एसपीजी करेगी, ताकि सुरक्षा में किसी तरह की कोई कमी नहीं महसूस हो. पीएम के आगमन के साथ ही सुरक्षा की पूरी जिम्मेवारी एसपीजी के हवाले होगी. पीएम आगमन को लेकर अभी तक किसी आतंकी या नक्सली हमले की कोई पुख्ता सूचना खुफिया विभाग की तरफ से नहीं आयी है, लेकिन एहतियातन सभी तरह के एलर्ट जारी कर दिये गये हैं.

10:15 बजे आयेंगे पीएम
प्रधानमंत्री सुबह 10:15 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. इसके बाद वे सड़क मार्ग से वेटनरी ग्राउंड जायेंगे, जहां से पटना आइआइटी के नये कैंपस, रेलवे समेत अन्य कई उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रम को संपन्न करेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से ही वे एसकेएम जायेंगे, जहां आइसीएआर के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद वे मुजफ्फरपुर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे. पहले हेलीकॉप्टर को गांधी मैदान से ही उड़ना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे बदल कर हवाई अड्डा कर दिया गया है. मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में कार्यक्रम खत्म करके वे वापस हेलीकॉप्टर से पटना लौट जायेंगे. इसके बाद वे अपने विशेष विमान से शाम को दिल्ली लौट जायेंगे.
क्या है ब्लू बुक की सुरक्षा
‘ब्लू बुक’ के हिसाब से सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी पीएम को. ब्लू बुक एक तरह का कायदा-कानून है, जिसके तहत पीएम सरीखे वीवीआइपी को सुरक्षा दी जाती है. पिछली बार नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान गांधी मैदान में बम धमाके हुए थे. इस बार भी गांधी मैदान के पास स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पीएम का कार्यक्रम है. इसके मद्देनजर एसपीजी इस बार सुरक्षा से जुड़े तमाम इंतजामात की बारीकी से जांच करेगी. पूरे इंतजाम को अपनी देखरेख में पुख्ता करेगी, ताकि किसी तरह की चूक की कोई गुंजाइश नहीं बचे. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य से पुलिस के जितने जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात करने के लिए मांगा गया था, उतनी पुलिस फोर्स मुहैया करा दी गयी है. मेटल डिटेक्टर, एंटी सबरेटाज हथियार, स्नाइपर समेत सुरक्षा से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण हथियार तैनात किये जा रहे हैं. छह से सात चरणों में सुरक्षा की व्यवस्था तैनात की जायेगी. इसमें सड़कों के किनारे बैरेकेटिंग लगाने के साथ सिपाहियों को तैनात करना. इसके बाद तमाम मुख्य, संवेदनशील और खास चिन्हित स्थानों पर कमांडो, स्पेशल फोर्स, रैफ, सीआरपीएफ समेत अन्य फोर्सो की पूरी लेयर होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें