तीन साल से जमे पदाधिकारियों का होगा तबादला, निर्देश जारीविधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश का पालन करना शुरू हो गया है. आयोग के निर्देश पर तीन साल से एक ही जगह जमे पदाधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का राज्य सरकार ने निर्देश जारी किया है. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारियों से ऐसे बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों और कर्मचारियों का अविलंब तबादला का निर्देश दिया है. जो एक ही जिला में तीन साल से अधिक समय से नियुक्त हैं. उन्होंने कहा है कि 30 नवंबर 2015 की तिथि से चार साल में तीन वर्ष या इससे अधिक समय से एक ही जिला में पदस्थापित बिहार प्रशासनिक सेवा के सभी पदाधिकारियों की सूची भी मुख्यालय को उपलब्ध कराया जाये. पदाधिकारियों और कर्मचारियों की एक ही जिला में विभिन्न जगहों पर तैनाती इस अवधि में जोड़ा जायेगा. निर्देश में कहा गया है कि ऐसे पदाधिकारियों और कर्मचारियों को भी चुनाव कार्य से अलग रखा जायेगा, जिन पर चुनाव आयोग द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई चल रही हो. उन्होंने कहा है कि वैसे कर्मियों और पदाधिकारियों को भी चुनाव कार्य से अलग रखा जायेगा, जिन्हें आयोग ने पूर्व के दिनों में चुनाव कार्य से अलख रखने का निर्देश दिया था.
BREAKING NEWS
तीन साल से जमे पदाधिकारियों का होगा तबादला, निर्देश जारी
तीन साल से जमे पदाधिकारियों का होगा तबादला, निर्देश जारीविधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश का पालन करना शुरू हो गया है. आयोग के निर्देश पर तीन साल से एक ही जगह जमे पदाधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का राज्य सरकार ने निर्देश जारी किया है. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार सामान्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement