चार लुटेरों को शाहजहांपुर व गौरीचक पुलिस ने पकड़ादनियावां . नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के ढिबरा पर रेलवे क्रॉसिंग के पास टेंपो पर सवार चार लुटेरों ने हथियार के बल पर एक यात्री से छह हजार रुपये लूट लिये और यात्री को टेंपो से उतार कर पटना की ओर भागने लगे. टेंपो से लुटेरों को भागते देख पीडि़त उमेश प्रसाद यादव (हैदरपुर-हिलसा) ने दूसरे टेंपो से उसका पीछा किया. पीडि़त जब शाहजहांपुर थाना के पास पहुंचा तो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार को घटना की सूचना दी. थानाध्यक्ष ने दल-बल के साथ टेंपो से भाग रहे लुटेरों का पीछा किया. इसी बीच शाहजहांपुर थानाध्यक्ष ने गौरीचक थानाध्यक्ष उमेश कुमार को लूटेरो को भागने की सूचना दी. उमेश कुमार ने भी गौरीचक में घेराबंदी कर दी. इससे घबराये लुटेरों ने टेंपो को गौरीचक-पटना सड़क पर खड़ा ट्रक में धक्का मार दिया और सभी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. गिरफ्तार लुटेरों में पीसी कॉलोनी कंकड़बाग के विकास कुमार(17 वर्ष ), हनुमान नगर पानी टंकी के सोनू कुमार (16 वर्ष), इंदिरा नगर गली नंबर-एक कंकड़बाग के आदित्य कुमार (18 वर्ष) व नालंदा जिले के खदागंज थाना क्षेत्र के नदीयौना गांव निवासी राम बाबू सिंह का पुत्र अमित कुमार (19 वर्ष) शामिल है. जो वर्तमान में पत्रकार नगर थाना क्षेत्र केहनुमान नगर खेमनीचक में रहता है. गिरफ्तार चारों अपराधियों के पास से चाकू, सलाई रिंच, एक देसी कट्टा और कुछ पैसे बरामद हुआ है. गिरफ्तार चारों को गौरीचक थाना ने हिलसा थाना को सुपुर्द कर दिया है. अपराधियों ने अपना बैग और कई समान नदी में फेंक दिया है.
BREAKING NEWS
दनियावां की खबर पेज 7 सं
चार लुटेरों को शाहजहांपुर व गौरीचक पुलिस ने पकड़ादनियावां . नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के ढिबरा पर रेलवे क्रॉसिंग के पास टेंपो पर सवार चार लुटेरों ने हथियार के बल पर एक यात्री से छह हजार रुपये लूट लिये और यात्री को टेंपो से उतार कर पटना की ओर भागने लगे. टेंपो से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement