27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भविष्य. पांच साल में गंगा पर नौ पुल

पटना: अगले पांच साल में उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन आसान हो जायेगा. 2019 तक गंगा नदी पर नौ पुल हो जायेंगे. वर्तमान में पटना में महात्मा गांधी सेतु, मोकामा में राजेंद्र पुल और भागलपुर में विक्रमशीला सेतु से ही काम चलाना पड़ रहा है. सरकार गंगा नदी पर छह नये पुल […]

पटना: अगले पांच साल में उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन आसान हो जायेगा. 2019 तक गंगा नदी पर नौ पुल हो जायेंगे. वर्तमान में पटना में महात्मा गांधी सेतु, मोकामा में राजेंद्र पुल और भागलपुर में विक्रमशीला सेतु से ही काम चलाना पड़ रहा है. सरकार गंगा नदी पर छह नये पुल तैयार कर रही है. इस वर्ष दिसंबर तक बबुरा (आरा)- डोरीगंज (छपरा) और दीघा- सोनपुर रेल सह सड़क पुल चालू हो जाने की संभावना है.

इसके अलावा मुंगेर में गंगा पर रेल सह सड़क पुल तैयार है. ताजपुर (समस्तीपुर)-बख्तियारपुर (पटना) के बीच बन रहे पुल निर्माण का काफी काम हो चुका है. सुल्तानगंज (भागलपुर)-अगुआनी घाट (खगड़िया) के बीच नये पुल का शिलान्यास हाल ही में हुआ है. इधर महात्मा गांधी सेतु के समानांतर कच्ची दरगाह (पटना)- बिदुपुर (वैशाली) के बीच नये पुल निर्माण को बिहार सरकार से प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. गंगा नदी में राजेंद्र सेतु के डाउन स्ट्रीम में एक फोर लेन पुल के निर्माण का प्रस्ताव है.

पथ निर्माण विभाग के अनुसार बिहार सरकार सुल्तानगंज-अगवानी, कच्ची दरगाह-बिदुपुर, ताजपुर-बख्तियारपुर व बबुरा-डोरीगंज पुल के निर्माण करा रही है. बाकी दो पुल दीघा-सोनपुर व मुंगेर रेल सह सड़क पुल केंद्र सरकार के सहयोग से तैयार हो रहा है. इन नये पुलों के निर्माण से उत्तर व दक्षिण बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर भार कम होगा. वैसे महात्मा गांधी सेतु की मरम्मत के लिए पूरे स्ट्रक्चर को बदलने की तैयारी की जा रही है. अगर निर्धारित समय पर पुल का निर्माण हो जाये, तो आवागमन काफी सहूलियत होगा. दूरी कम होने से लोगों को काफी राहत होगी. इन सभी पुल के निर्माण पर लगभग 17 हजार करोड़ खर्च अनुमानित है.
1 बबुरा – डोरीगंज पुल
लंबाई : 05 किमी
लागत : 750 करोड़
कार्यारंभ : 2011
किसे जोड़ेगा : भोजपुर जिले को सारण जिले से
वर्तमान स्थिति : कुल 60 पाये बन कर तैयार. स्लैब चढ़ाने का काम जारी.
कब शुरू होगा : अगले वर्ष चालू होने की संभावना.
2 दीघा-सोनपुर पुल
लंबाई : 4.556 किमी
लागत : 2921 करोड़
कार्यारंभ : 2003
किसको जोड़ेगा : पटना जिले को सारण से
वर्तमान स्थिति : पुल बन कर तैयार. एप्रोच रोड का निर्माण बाकी.
कब तक शुरू होगा : दिसंबर, 2015 तक.
3
मुंगेर गंगा पुल
लंबाई : 9.3 किमी
लागत : 2363 करोड़
कार्यारंभ : 2003. जुड़ेंगे : एनएच 31 व एनएच 80.
वर्तमान स्थिति : पुल तैयार, एप्रोच पथ का काम जारी
कब शुरू होगा : सितंबर, 2015
4
ताजपुर- बख्तियारपुर पुल
लंबाई : 5.5 किमी, लागत : 1500 करोड़
कार्यारंभ : 2011, इलाके जुड़ेंगे : एनएच 31 व एनएच 28 जुड़ेंगे. इसके बनने से दक्षिण-उत्तर कॉरिडोर विकसित होगा.
वर्तमान स्थिति : लगभग 40} काम पूरा
कब चालू होगा : 2016 तक लक्ष्य
5 सुल्तानगंज-अगुआनी पुल
लंबाई : 3.160 किमी
लागत : 1700 करोड़
शिलान्यास : 2014-15
कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल
लंबाई : 9.76 किमी
लागत : 5000 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें