17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी करेंसी समेत 20 लाख की डकैती

पटना: एसपी वर्मा रोड की रूबन गली में मौजूद डॉक्टर एस जावेद अशरफ के मकान तसनीमा विला में शनिवार की रात करीब दो बजे डकैतों ने धावा बोल दिया. डकैत मेन गेट को फांद कर अंदर गये और बाहर बरामदे में सो रही नौकरानी रुबीना परवीन और उसकी दो बच्चियों को चाकू का भय दिखा […]

पटना: एसपी वर्मा रोड की रूबन गली में मौजूद डॉक्टर एस जावेद अशरफ के मकान तसनीमा विला में शनिवार की रात करीब दो बजे डकैतों ने धावा बोल दिया. डकैत मेन गेट को फांद कर अंदर गये और बाहर बरामदे में सो रही नौकरानी रुबीना परवीन और उसकी दो बच्चियों को चाकू का भय दिखा कर एक घंटे तक बंधक बनाये रखा.

फिर नौकरानी से मकान की चाबी छीन कर चार डकैत अंदर घुस गये और फस्र्ट फ्लोर पर सीढ़ी के रास्ते बेडरूम में घुस गये. वहां अलमारी का लॉकर तोड़ कर बैग में रखे सोने के गहने, सऊदी अरब के रियाद, अमेरिकी डॉलर समेत कुछ इंडियन करेंसी लेकर डकैत फरार हो गये. करीब 20 लाख की संपत्ति डकैतों के हाथ लगी है.

पारस हॉस्पिटल में पोस्टेड हैं डॉक्टर
बिहारशरीफ के रहनेवाले डॉक्टर एस जावेद अशरफ का रुबन हॉस्पिटल स्थित गली में मकान है. वह पारस हॉस्पिटल में न्यूरो फिजिशियन हैं. शुक्रवार को ईद के पर्व पर वह अपनी पत्नी के साथ अपने गांव बिहारशरीफ चले गये थे. उनका गाड़ीचालक फिरोज आलम डॉक्टर को गांव में छोड़ कर उसी शाम पटना लौट गया. यहां बता दें कि फिरोज आलम की पत्नी रुबीना परवीन डॉक्टर के घर में खाना बनाने का काम करती है. फिरोज जब डॉक्टर को छोड़ कर आया तो शुक्रवार की रात दोनों डॉक्टर के घर पर ही सो गया. शनिवार को ड्राइवर मछुआ टोली स्थित अपना डेरा चला गया था.
मेन गेट फांद कर अंदर घुसे बदमाश
शनिवार की रात डॉक्टर के मकान में रुबीना और उसकी दो बच्चियां रोशन परवीन(7) और चांदनी परवीन (5) सो रही थी. तीनों मकान के बाहरी बरामदे में गहरी नींद में थीं. बरामदे में ग्रिल लगा हुआ है, जो अंदर से बंद था. इस दौरान रात दो बजे छह लोग मेन गेट को फांद कर अंदर घुस गये. दो लोगों ने ग्रिल में हाथ डाल कर छिटकनी को खोल लिया और अंदर घुस गये.
चाकू का भय दिखा छीन ली चाबी
डकैतों ने नौकरानी की गरदन पर चाकू रख दिया और उसकी कमर से मकान की चाबी छीन ली. चाबी लेकर चार लोग दूसरे दरवाजे से मकान में घुस गये और दो लोग नौकरानी और उसकी बेटियों को चाकू के दम पर अपने कब्जे में रखा. करीब एक घंटे तक चारों डकैत अंदर रहे. घटना की जानकारी नौकरानी ने अपने मोबाइल फोन से डॉक्टर को दी. इस पर सुबह वह अपनी पत्नी के साथ अपने आवास पहुंचे. वहीं घटना के बारे में उन्होंने पुलिस को जानकारी दी.
नौकरानी से पुलिस करेगी पूछताछ
सूचना पाकर गांधी मैदान पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची. घर में डॉग को छोड़ा गया. वह सीढ़ी के रास्ते बेडरूम तक गया. फिर वह बार-बार सीढ़ी पर आकर रुक जा रहा था. घटनास्थल पर एएसपी टाउन विवेकानंद भी पहुंचे. उन्होंने नौकरानी रुबीना और उसके पति से पूछताछ की. उसके मोबाइल फोन को जब्त किया गया है. एएसपी ने बताया कि पुलिस के पास जो अपराधियों का डाटा बेस है. उसे दिखा कर पहचान करायी जायेगी. बाकी जो फुटेज से पहचान हुई है, उसके आधार पर भी छानबीन की जा रही है.
आठ माह पहले ससुर के घर हुई थी चोरी
डॉक्टर जावेद के मकान के दो मकान के बाद उनके ससुर कमाल अशरफ का मकान है. उनके मकान में भी 14 नवंबर, 2014 को चोरी हुई थी. उस वक्त सीसीटीवी के वीडियो फुटेज में एक चोर का चेहरा आया था. उस वीडियो फुटेज को जब नौकरानी को दिखाया गया, तो उसने बताया कि इसी व्यक्ति ने उसे चाकू दिखा कर बंधक बनाया था. डॉक्टर का कहना है कि घटना के पीछे किसी करीबी का हाथ है. यहां बता दें कि डॉक्टर के मकान परिसर में सीसीटीवी लगा हुआ है. डकैत जब अंदर घुसे, तो उन्होंने कैमरे का मुंह घुमा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें