27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब स्मार्ट होगा बीएसएनएल लैंडलाइन फोन

पटना: बीएसएनएल के लैंडलाइन ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. अब आपका लैंडलाइन फोन स्मार्ट लैंडलाइन होने जा रहा है. इसके लिए बीएसएनएल बिहार सर्किल में नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क (एनजीएन) योजना पर तेजी से काम हो रहा है. सेवा के लिए सभी टेलीफोन एक्सचेंज को अपग्रेड करने पर काम चल रहा है. नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क, […]

पटना: बीएसएनएल के लैंडलाइन ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. अब आपका लैंडलाइन फोन स्मार्ट लैंडलाइन होने जा रहा है. इसके लिए बीएसएनएल बिहार सर्किल में नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क (एनजीएन) योजना पर तेजी से काम हो रहा है. सेवा के लिए सभी टेलीफोन एक्सचेंज को अपग्रेड करने पर काम चल रहा है. नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेंटर सहित अन्य योजनाओं की शुरुआत केंद्रीय संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद दो अगस्त को करेंगे.
ये मिलेंगी सुविधाएं : योजना की शुरुआत होने पर वीडियो कॉल सेवा देने के साथ-साथ फिक्स लाइन फोन से मोबाइल और मोबाइल से फिक्स लाइन फोन कॉल ट्रांसफर की सेवा भी शुरू होगी. वर्तमान में पटना,मुजफ्फरपुर व गया के ग्राहकों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा.
संचार सदन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेंटर खुलेगा : मल्टी नेशनल कंपनी समेत अन्य लोगों को बार-बार काम के लिए अपने कॉरपोरेट सेंटर दिल्ली व मुंबई समेत बाहर नहीं जाना होगा. बुद्ध मार्ग स्थित बीएसएनएल के संचार सदन परिसर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेंटर बनाया जा रहा है. इसमें एक साथ 20 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. इसे किराये पर भी लिया जा सकेगा. दो स्क्रीन के साथ कैमरा होगा. पिक्चर क्वालिटी के साथ वीडियो मिक्ंिसग की भी सुविधा मिलेगी.
नहीं बदलेगा फोन नंबर
खास फायदा यह भी होगा कि घर बदलने पर फोन नंबर नहीं बदलेगा यानी शहर के किसी भी काने में चले जायें. नंबर वही रहेगा. लैंडलाइन के किसी भी रूट में खराबी आती है,तब भी निर्बाध आपूर्ति की जा सकेगी. इससे मॉनीटरिंग का काम आसान हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें