दुल्हिनबाजार: रविवार की दोपहर खपुरी आहर में नहाने के दौरान दो छात्रों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान खपुरी के राजकुमार शर्मा का 18 वर्षीय बेटा प्रकाश कुमार व नौबतपुर सरासत के अरुण सिंह के 14 वर्षीय बेटे गोलू कुमार के रूप में हुई. गोलू अपनी मां के साथ खपुरी आया हुआ था. खपुरी में राजकुमार शर्मा के यहां उसकी मां का नानी घर है. दोनों रिश्ते में भाई लगते थे.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वे दोनों रविवार की दोपहर खेत में धान की रोपनी कर रहे लोगों काखाना पहुंचाने गये हुए थे. लौटने के क्रम में रास्ते में आहर पार करने के दौरान दोनों नहाने लगे. आहर काफी गहरा था और पानी के नीचे दलदल जैसा होने से दोनों वहीं धंस गये और डूबने से उनकी मौत हो गयी.
जब दोनों खाना पहुंचा कर घर वापस नहीं आये, तो घरवाले दोनों को खोजने के लिए निकले. दोनों को खोजते-खोजते आहर के पास पहुंचे, तो उन्हें प्रकाश का गमछा आहर के बाहर दिखा. इसके बाद शक होने पर लोगों ने आहर में दोनों की तलाश शुरू की, तो दोनों पानी के नीचे दलदल में फंसे हुए मिले. इसके बाद लोगों ने दोनों को बाहर निकाला और दुल्हिनबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रकाश कुमार फस्ट इयर का छात्र था. वहीं, गोलू सातवीं में पटना में पढ़ता था. गोलू भाई में अकेला था.