28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों में घुस रहा नाली का पानी, हो रही परेशानी

/रकुर्था(अरवल): स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर बाजार में सड़क किनारे बसे लोगों के घरों में घुस रहे है जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस बाबत मानिकपुर बाजार निवासी मनोज कुमार ने बताया कि एसएच 69 रोड़ बनने के कारण रोड़ के बगल से गुजरे नाला अवरूद्ध हो गया. जिसके कारण बाजार […]

/रकुर्था(अरवल): स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर बाजार में सड़क किनारे बसे लोगों के घरों में घुस रहे है जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस बाबत मानिकपुर बाजार निवासी मनोज कुमार ने बताया कि एसएच 69 रोड़ बनने के कारण रोड़ के बगल से गुजरे नाला अवरूद्ध हो गया. जिसके कारण बाजार एवं गांव का नाली का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है यहां तक की बाजार में सड़क किनारे बने भगवान शिव का मंंदिर में भी करीब 4 फिट पानी जमा है बावजूद अबतक उक्त मामले पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का नजर नहीं पड़ सका है. हालांकि उन्होंने जिलाधिकारी को भी आवेदन के माध्यम से जानकारी दी गयी है. बाबजूद अबतक उक्त मामले पर कोई गंभीरता से नहीं लिया. हालांकि उक्त गंदे नाली के पानी से निकल रही संडाध दुर्गंध ने लोगों को जीना दूश्वार कर दिया है. हालांकि समय रहते नाली की उड़ाही नहीं की गयी तो महामारी से फैलने वाली भयंकर बिमारियों से इंकार नहीं किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें