संवाददाता,पटनापटना डेंटल कॉलेज के 2015-16 सत्र में छात्रों के नामांकन को लेकर असमंजस है. अभी तक विभाग के पास डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआइ) या स्वास्थ्य मंत्रालय का कोई पत्र नहीं पहुंचा है,जिसमें नामांकन पर रोक लगाने की बात कही गयी हो. स्वास्थ्य सचिव आनंद किशोर ने बताया कि अभी तक हमारे पास डीसीआइ या स्वास्थ्य मंत्रालय का कोई पत्र नहीं आया है. सोमवार को इसकी समीक्षा होगी. अगर ऐसी बात होगी,तो डीसीआइ व स्वास्थ्य मंत्रालय से अनुरोध किया जायेगा कि वह नामांकन पर रोक नहीं लगाये. फिलहाल कॉलेज की कमी को पूरा करने को लेकर तेजी से काम हो रहा है. शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है और सुविधाओं को भी बढ़ाया जा रहा है. 25 मई को टीम ने किया था निरीक्षण. डेंटल कॉलेज में इस सत्र में नामांकन होगा या नहीं. इसके लिए 25 मई को टीम ने निरीक्षण किया था और टीम में डॉ सुरेश (सिनौगा डेंटल कॉलेज,कर्नाटक)एवं डॉ पाटिल (प्राचार्य,लातूर डेंटल कॉलेज)शामिल थे. निरीक्षण के बाद टीम ने कॉलेज में अस्थायी प्राचार्य व शिक्षकों के मामलों को गंभीरता से लिया था और विभाग की 13 कमियां गिनायी थी. इसके बाद कॉलेज ने कंप्लायंस भेज कर डीसीआइ को तत्काल स्थिति से अवगत कराया था.
डेंटल काउंसिल का पत्र नहीं पहुंचा विभाग
संवाददाता,पटनापटना डेंटल कॉलेज के 2015-16 सत्र में छात्रों के नामांकन को लेकर असमंजस है. अभी तक विभाग के पास डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआइ) या स्वास्थ्य मंत्रालय का कोई पत्र नहीं पहुंचा है,जिसमें नामांकन पर रोक लगाने की बात कही गयी हो. स्वास्थ्य सचिव आनंद किशोर ने बताया कि अभी तक हमारे पास डीसीआइ या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement