रखरखाव व आवंटन के अभाव में खंडहर में तब्दीलकभी भी गिर सकता है भवनतीन वर्ष पूर्व भवन निर्माण विभाग को आवास तोड़ने के लिए भेजा गया था पत्र दानापुऱ विभागीय आवंटन नहीं होने से चिकित्सक आवास लावारिस हालत में पड़ा हुआ है़ रखरखाव के अभाव में यह खंडहर में तब्दील हो गया़ आवास पर अवैध कब्जा कर होटल व गैरेज खोल दिया गया है़ साथ ही खटाल भी चल रहा है. तीन वर्ष पूर्व तत्कालीन एसडीओ ने चिकित्सक आवास के जर्जर भवन को तोड़ने के लिए भवन निर्माण विभाग को पत्र भेजा गया था, परंतु अब तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसी स्थिति में कभी भी जर्जर भवन कभी भी गिर सकता है़ मालूम हो कि भवन निर्माण विभाग द्वारा 1988 में करीब बीस लाख रुपये की लागत से अनुमंडलीय अस्पताल के पास ही चिकित्सकों के लिए दो मंजिला भवन का निर्माण कराया गया था, परंतु विभागीय आवंटन नहीं होने से आज यह जर्जर हो गया है और लोगों ने अवैध कब्जा जमा लिया है. इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि चिकित्सक आवास पर असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध कब्जा कर गैरेज, होटल व खटाल खोल दिया गया है़ इसे लेकर जिलाधिकारी व सिविल सर्जन समेत विभागीय अधिकारियों के पास कई बार पत्र भेजा गया है़ इसके बाद अब तक कोई पहल नहीं की गयी है़ उन्होंने बताया कि भवन निर्माण विभाग को जर्जर भवन तोड़ने के लिए पत्र भेजा गया है़इस जर्जर आवास को तोड़ कर पुन : नये निर्माण की मांग विभाग से की गयी है़
BREAKING NEWS
दानापुर / चिकित्सक आवास पर अवैध कब्जा / फोटो
रखरखाव व आवंटन के अभाव में खंडहर में तब्दीलकभी भी गिर सकता है भवनतीन वर्ष पूर्व भवन निर्माण विभाग को आवास तोड़ने के लिए भेजा गया था पत्र दानापुऱ विभागीय आवंटन नहीं होने से चिकित्सक आवास लावारिस हालत में पड़ा हुआ है़ रखरखाव के अभाव में यह खंडहर में तब्दील हो गया़ आवास पर अवैध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement