35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेंद्र ने पहले भी चलाया था दारोगा पर हाथ

फुलवारीशरीफ के पत्नी के हत्यारे उपेंद्र यादव ने कहां से खरीदी पिस्तौल, पुलिस कर रही जांच फुलवारीशरीफ : प्रखंड की ग्वालटोली में मामूली विवाद को लेकर पत्नी की गोली मार कर हत्या करनेवाले विक्षिप्त उपेंद्र यादव दस साल से अधिक समय से परिवार व मुहल्लेवालों के लिए परेशानी खड़ा करता रहता था. उसने एक बार […]

फुलवारीशरीफ के पत्नी के हत्यारे उपेंद्र यादव ने कहां से खरीदी पिस्तौल, पुलिस कर रही जांच
फुलवारीशरीफ : प्रखंड की ग्वालटोली में मामूली विवाद को लेकर पत्नी की गोली मार कर हत्या करनेवाले विक्षिप्त उपेंद्र यादव दस साल से अधिक समय से परिवार व मुहल्लेवालों के लिए परेशानी खड़ा करता रहता था.
उसने एक बार दारोगा पर भी हाथ चला दिया था. हमेशा बात-बात पर पत्नी के अलावा मां-बाप की भी मारता-पिटता था.
सिटी एसपी राजीव मिश्र ने बताया कि पुलिस इसका पता लगा रही है कि उपेंद्र को पिस्तौल खरीदने के लिए रुपये कहां से आये. इसके अलावा पिस्तौल उसने कहां और किससे खरीदी थी. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि उपेंद्र की मानिसक हालत हाल के दिनों में कैसी थी. उसके पास कट्टा और कारतूस हैं, इसकी जानकारी उसके घर में किन लोगों को थी.
सर्टिफिकेट में दानिश नाम है उपेंद्र का : बता दें कि उपेंद्र यादव अपना सर्टिफकेट नाम दानिश कनेरिया है. वह इलाके में सीएम और मुसा के नाम से भी प्रचलित है. इधर उपेंद्र की पत्नी की हत्या के बाद उसके मायकेवालों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. उपेंद्र के परिजनों का काफी देर तक इंतजार किया गया, पर कोई भी अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ .
मां-बाप से हमेशा करता था डिमांड : बताया जाता है कि उपेंद्र यादव कई बार पत्नी, मां, पिता व भाई से उलझ जाता और महंगे मोबाइल व मोटरसाइकिल खरीदने की जिद पर अड़ जाता था.
थक हार-कर उसके पिता ने दस साल पहले ही एक मोटरसाइिकल और महंगा मोबाइल खरीद दिया, लेकिन उसकी डिमांड बढ़ती गयी. वह काफी रुपये इधर- उधर खर्च करता था. एक बार अपने पिता व भाई से मारपीट के बाद उसने थाने जाकर पुलिस बुला ली. जांच में जब तत्कालीन दारोगा उसके घर आये और सारी बात जान कर लौट रहे थे, तो उसने उन पर भी हाथ चला दिया था. पुलिस उसे कई बार फुलवारी थाने पकड़ कर ले गयी.
आरोपित की हालत खतरे से बाहर
पत्नी की हत्या के मामले में कमांडो ऑपरेशन के दौरान एटीएस की गोली से जख्मी विक्षिप्त उपेंद्र यादव की हालत अब खतरे से बाहर बतायी जा रहीहै.
सिटी एसपी राजीव मिश्र ने बताया की उसे काबू में करने के लिए पुलिस को दो गोलियां मारनी पड़ी थीं. एक गोली पीठ व दूसरी गोली पैर में लगी. पीएमसीएच में उसका इलाज हो रहा है. उन्होंनेबताया कि अब उपेंद्र की हालत खतरे से बाहर है . पुलिस उससे अभी कोई पूछताछ नहीं कर पायी है. उसकी हालत में और सुधार होने के बाद पूछताछकी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें