– लेट-लतीफी को देख कर नगर आयुक्त ने लिया निर्णय- प्रायोगिक तौर पर दो वार्डों से होगी इसकी शुरुआतसंवाददाता, पटनानिगम क्षेत्र के वार्ड स्तर पर औसतन 20-20 सफाई मजदूरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. लेकिन, नियमित कचरे का उठाव नहीं हो रहा है. इससे वार्ड की गलियों में कचरा बिखरा ही पड़ा रहता है. इसको लेकर नगर आयुक्त ने चारों अंचल के सिटी मैनेजर को निर्देश दिया कि प्रतिदिन पांच वार्डों की औचक निरीक्षण करें और सफाई मजदूरों की उपस्थिति पंजी की जांच कर रिपोर्ट निगम मुख्यालय को उपलब्ध कराये. पर नगर आयुक्त के निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है. अब नगर आयुक्त ने वार्ड स्तर पर बायोमीट्रिक सिस्टम लगाने की योजना बनाया है, ताकि प्रतिनियुक्ति के अनुकूल मजदूरों की उपस्थित हो सके. पहले चरण में प्रयोग के तौर पर निगम क्षेत्र के दो वार्ड में लगाया जायेगा. इसके बाद सभी वार्डों में लगाया जायेगा. 15 अगस्त से पहले लगेगा सिस्टम निगम प्रशासन ने प्रयोग के तौर पर किसी दो वार्ड में बायोमीट्रिक सिस्टम लगायेगा. लेकिन, कौन-कौन वार्ड होगा, यह तय नहीं हुआ है. नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक कहते है कि दो वार्डों का चयन एक सप्ताह के भीतर कर लिया जायेगा और इन चयनित वार्डों में 15 अगस्त से पहले प्रयोग के तौर पर मशील लगा दिया जायेगा. प्रत्येक मजदूर को दो बार मशीन में उपस्थिति दर्ज करना होगा.सफल होने पर सभी वार्डों में लगेगा मशीन प्रयोग के तौर पर जिन वार्डों में बायोमीट्रिक सिस्टम लगाया जायेगा. उन वार्डों में सिस्टम सफल हो गया, तो निगम मुख्यालय, अंचल कार्यालय और सभी वार्ड में बायोमीट्रिक सिस्टम लगाया जायेगा. इस कार्य को अगले छह माह में पूरा किया जायेगा.
वार्डों में लगे बायोमीट्रिक मशीन से ही सफाईकर्मी बनायेंगे हाजिरी
– लेट-लतीफी को देख कर नगर आयुक्त ने लिया निर्णय- प्रायोगिक तौर पर दो वार्डों से होगी इसकी शुरुआतसंवाददाता, पटनानिगम क्षेत्र के वार्ड स्तर पर औसतन 20-20 सफाई मजदूरों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. लेकिन, नियमित कचरे का उठाव नहीं हो रहा है. इससे वार्ड की गलियों में कचरा बिखरा ही पड़ा रहता है. इसको […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement