पार्षदों के अज्ञातवास की इन साइड स्टोरी– बीस दिनों में आठ राज्यों में दस हजार किमी से ज्यादा की सैर– धार्मिक व ऐतिहासिक शहरों की यात्रा करते रहे 40 पार्षद रविशंकर उपाध्याय, पटना बीस दिन. आठ राज्यों में 10 हजार से ज्यादा किमी की यात्रा और धार्मिक स्थलों पर मन्नत मांगने का दौर. अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले गुट के 40 पार्षदों के 20 दिनों के अज्ञात वास की यही कहानी है. 27 जून से लेकर 16 जुलाई तक गुप्त रहे इन बीस दिनों की कहानी जीत के साथ ही सामने आ चुकी है. विपक्षी गुट की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पार्षदों ने रांची में दिउड़ी मंदिर से लेकर जम्मू में मां वैष्णो देवी से अर्चना कर अविश्वास प्रस्ताव जीतने की कामना की थी. सभी पार्षद रेल और हवाई जहाज से बिहार व झारखंड समेत यूपी,दिल्ली,जम्मू कश्मीर,पंजाब,हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के धार्मिक और प्रमुख शहरों की सैर करते रहे. इस दौरान ताजमहल का दीदार किया, तो हिमाचल की वादियों का भी लुत्फ उठाया. जालियांवाला बाग जाकर आंदोलन की प्रेरणा भी ली तो बाघा बॉर्डर जाकर सैनिकों से ऊर्जा ली. कुछ पार्र्षदों ने उन राज्यों में रह रहे अपने परिजनों के यहां भी कईर् दिन गुजारे. इस दौरान गोपनीयता इतनी बरती कि ना तो फेसबुक स्टैटस अप डेट किया ना ही मोबाइल फोन को लंबे समय तक के लिए ऑन रखा. मेयर पद से अफजल इमाम को हटाने के लिए उन पार्षदों के परिवार के सदस्य भी बखूबी साथ देते रहे. जिनकी पत्नी पार्र्षद हैं उनके पतियों ने अपने बच्चों को तैयार कर स्कूल भेजा और जिनके पति पार्षद हैं उनकी पत्नियों ने घर की पूरी जिम्मेदारी निभायी. वार्ड 54 की पार्षद सीता सिन्हा कहती हैं कि इतने त्याग के बाद अब उनकी मन्नत पूरी हो गयी है और हम फिर से वैष्णो देवी की यात्रा पर जायेंगे.
जोड़. दिउड़ी से लेकर वैष्णो देवी से मन्नत मांगते रहे पार्षद
पार्षदों के अज्ञातवास की इन साइड स्टोरी– बीस दिनों में आठ राज्यों में दस हजार किमी से ज्यादा की सैर– धार्मिक व ऐतिहासिक शहरों की यात्रा करते रहे 40 पार्षद रविशंकर उपाध्याय, पटना बीस दिन. आठ राज्यों में 10 हजार से ज्यादा किमी की यात्रा और धार्मिक स्थलों पर मन्नत मांगने का दौर. अविश्वास प्रस्ताव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement