मसौढ़ी: केंद्र की भ्रष्टाचारी कांग्रेसनीत गंठबंधन सरकार से देश की जनता ऊब चुकी है. देश भयंकर संकट के दौर से गुजर रहा है. प्रधानमंत्री स्वयं कोई निर्णय लेने में सक्षम नहीं हैं.
इन्हीं सब कारणों से देश की जनता बदलाव चाह रही है, जिसका प्रतीक नौजवानों के धड़कन नरेंद्र मोदी हैं. यदि 2014 को फतह करना है, तो 27 अक्तूबर की हुंकार रैली में पटना के गांधी मैदान समेत आसपास के क्षेत्रों को भर दें. जब-जब बिहार ने अंगड़ाई ली है, देश में परिवर्तन हुआ है.
ये बातें सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को स्थानीय बैष्णवी उत्सव हॉल में मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की आहूत बैठक में विधायक ऊषा विद्यार्थी, विधायक चितरंजन कुमार योगेंद्र पासवान, नरेश प्रसाद, हरिशंकर शर्मा, संजय केसरी, उपेंद्र केसरी, जिला ग्रामीण अध्यक्ष जनार्दन कुमार, राकेश कुमार, सुरेश शर्मा, विजय यादव ने की व मंच संचालन ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रवींद्र कुमार आदि थे. बाद में उन्होंने रजिस्ट्री ऑफिस के पास और विधायक ऊषा विद्यार्थी ने मलकाना मोड़ के पास नमो टी स्टॉल का उद्घाटन किया.