24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन थानों में बढ़ीं उग्रवादी गतिविधियां, सक्रिय नहीं दिख रहे जवान उग्रवादी सजग, पुलिस खामोश

पटना: पटना शहर के तीन थाना क्षेत्र नक्सली व पीएलएफआइ गतिविधियों के लिए महफूज ठिकाना बनते जा रहे हैं. इन इलाकों में बम फैक्टरी स्थापित करने की लगातार कोशिश जारी है. कंकड़बाग, अगमकुआं व रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्रों में भारी मात्र में विस्फोटक, ग्रेनेड, लैंड माइंस, केन बम, एके-56 व कारबाइन जैसे असलहे अब तक […]

पटना: पटना शहर के तीन थाना क्षेत्र नक्सली व पीएलएफआइ गतिविधियों के लिए महफूज ठिकाना बनते जा रहे हैं. इन इलाकों में बम फैक्टरी स्थापित करने की लगातार कोशिश जारी है.

कंकड़बाग, अगमकुआं व रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्रों में भारी मात्र में विस्फोटक, ग्रेनेड, लैंड माइंस, केन बम, एके-56 व कारबाइन जैसे असलहे अब तक बरामद हो चुके हैं. खेमनीचक में केन बम की बरामदगी ताजा उदाहरण है. बावजूद इसके पुलिस के आला हुक्मरानों द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

डीआइजी शालीन व एसएसपी विकास वैभव की मानें तो अब तक अगमकुआं, कंकड़बाग व रामकृष्णा नगर को संवेदनशील थानों की श्रेणी में रखने का कोई प्रयास उनकी तरफ से नहीं किया गया है. यह हाल तब है, जब तीन माह के अंतराल में पटना के दो इलाकों से केन बम व विस्फोटक बरामद हो चुके हैं.
एसएमएस तक नहीं कर पा रहे पुलिसकर्मी
नक्सली और पीएलएफआइ संगठन के सदस्य आइइडी के जरिये बम तैयार करने में माहिर हैं और वे पटना में अपनी सक्रियता तेज करने में लगे हुए हैं. वहीं इनका मुकाबला करने के लिए ऐसे पुलिसकर्मी इन इलाकों के थानों पर तैनात हैं, जो मोबाइल फोन से एसएमएस तक नहीं भेज सकते हैं. जिस तरह से संवेदनशीलता यहां बढ़ी हैं, उस हिसाब से प्रशिक्षित जवान, आधुनिक आर्म्स, नयी गाड़ियां व अन्य इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों की जरूरत शिद्दत से महसूस की जा रही है. इस दिशा में पटना पुलिस द्वारा ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें