28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेगुलेटरी कमीशन का प्रस्ताव खारिज, नहीं बढ़ेगी बिजली दर

संवाददाता,पटनारेगुलेटरी कमीशन ने बिजली कंपनी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. बिजली कंपनी के प्रस्ताव को खारिज किये जाने के बाद अब बिजली दर नहीं बढ़ेगी. रेगुलेटरी कमीशन ने आदेश जारी किया है. बिजली कंपनी के प्रस्ताव पर रिव्यू होने के दौरान कोई निर्णय लिये जाने पर अगले साल टैरिफ निर्धारण पर विचार होगा. […]

संवाददाता,पटनारेगुलेटरी कमीशन ने बिजली कंपनी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. बिजली कंपनी के प्रस्ताव को खारिज किये जाने के बाद अब बिजली दर नहीं बढ़ेगी. रेगुलेटरी कमीशन ने आदेश जारी किया है. बिजली कंपनी के प्रस्ताव पर रिव्यू होने के दौरान कोई निर्णय लिये जाने पर अगले साल टैरिफ निर्धारण पर विचार होगा. बिजली कंपनी ने प्रस्ताव में आग्रह किया था कि आयोग वर्ष 2014-15 के रिवाइज एस्टीमेट पर विचार नहीं किया है. कंपनी द्वारा प्रस्ताव में दिये गये खर्च के अनुसार वह बढ़ना चाहिए. वर्ष 2014-15 में नार्थ बिहार पावर वितरण कंपनी ने 89 करोड़ व साउथ बिहार पावर वितरण कंपनी ने 326 करोड़ का गैप एस्टीमेट दिया है. 18 जून को हुई जन सुनवाई में रेगुलेटरी कमीशन के अध्यक्ष यू.एन.पंजियार व सदस्य एस.सी.झा ने बिजली कंपनी के अधिकारी द्वारा रखे गये बात को गंभीरतापूर्वक सुना था. प्रस्ताव पर सुनवाई पूरी करने के बाद रेगुलेटरी कमीशन ने आदेश सुरक्षित रख लिया था. बिजली कंपनी ने विभिन्न मद में होनेवाले खर्च को रिव्यू करने के लिए कहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें