संवाददाता,पटनागुरुवार को हुई राजधानी में रिमझिम बारिश में दो फीडर का इंसुलेटर जल गया,जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. सैदपुर फीडर का इंसुलेटर 12 बजे जल गया. इस कारण सैदपुर, नया टोला, भिखना पहाड़ी, मुसल्लहपुर हाट और आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. सूचना मिलते ही पेसू कर्मी मरम्मत कार्य में जुट गये और ढाई बजे इंसुलेटर ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल की. वहीं समनपुरा फीडर का इंसुलेटर भी 2.40 बजे जल गया,जिससे 4.15 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. इससे समनपुरा, राजाबाजार,मछली गली और बेली रोड इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रही. ट्रिपिंग की समस्या बरकरारपिछले तीन-चार दिनों से राजधानी में ट्रिपिंग की समस्या गहरा गयी है. इस कारण दिन में बिजली कट हो रही है. यह समस्या कोई एक-दो मुहल्लों की नहीं है बल्कि राजधानी के अधिकतर इलाकों की है. बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, चांदपुर बेला, जय प्रकाश नगर,अशोक नगर,हनुमान नगर,राजेंद्र नगर व कदमकुआं इलाकों में बिजली की आंखमिचौनी जारी है. वहीं, सगुना मोड़ इलाके में बुधवार की रात से ही बिजली आपूर्ति बाधित है, जो गुरुवार को दिन भर जारी रही.
BREAKING NEWS
सैदपुर इलाके में ढाई घंटे ठप रही बिजली
संवाददाता,पटनागुरुवार को हुई राजधानी में रिमझिम बारिश में दो फीडर का इंसुलेटर जल गया,जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. सैदपुर फीडर का इंसुलेटर 12 बजे जल गया. इस कारण सैदपुर, नया टोला, भिखना पहाड़ी, मुसल्लहपुर हाट और आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. सूचना मिलते ही पेसू कर्मी मरम्मत कार्य में जुट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement