संवाददाता,पटना पूर्व विधि मंत्री रामनरेश प्रसाद व पूर्व विधायक जय कुमार पालित के असामयिक निधन पर राजद ने गहरा शोक प्रकट किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रदेश प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव, कुमार राकेश रंजन, भगवान सिंह कुशवाहा, आलोक कुमार मेहता, शिवचंद्र राम, विधान पार्षद भोला यादव, विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव तथा प्रदेश कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने शोक संदेश में कहा कि रामनरेश प्रसाद ने राजद सरकार में विधि मंत्री के रूप में सराहनीय कार्य किया. उनका दाह संस्कार गया के विषणुपद स्थित फल्गु नदी के किनारे पूरे राजकीय सम्मान के साथ कर दिया गया. परिवार में पत्नी एवं एक पुत्र हंै. पुत्र सुनील कुमार ने मुखाग्नि दी. इधर,पूर्व विधायक जयकुमार पालित के निधन पर भी राजद ने गहरा शोक प्रकट किया है. शोक संदेश में कहा कि जय कुमार पालित जीवन पर्यंत गरीब-गुरबों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक करते रहे. उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक जगत की अपूरणीय क्षति हुई है.
BREAKING NEWS
जोड़. रामनरेश प्रसाद व जयकुमार पालित के निधन पर लालू-राबड़ी ने जताया शोक
संवाददाता,पटना पूर्व विधि मंत्री रामनरेश प्रसाद व पूर्व विधायक जय कुमार पालित के असामयिक निधन पर राजद ने गहरा शोक प्रकट किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रदेश प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement