बैनर : इरोज इंटरनेशनल, सलमान खान फिल्म्सनिर्माता : सलमान खान, रॉकलाइन वेंकटेशनिर्देशक : कबीर खानसंगीत : प्रीतम चक्र वर्तीकलाकार : सलमान खान, करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हर्षाली मल्होत्रालाइफ रिपोर्टर.पटनाकाफी समय से चर्चा में रही फिल्म बजरंगी भाईजान आज रिलीज हो रही है. यह कहानी है एक पांच वर्षीय पाकिस्तानी लड़की की, जो भारत के एक रेलवे स्टेशन पर अपनी मां से बिछुड़ जाती है. भूखी-प्यासी यह लड़की भटकती-भटकती पवन यानी सलमान खान के पास पहुंचती है, जो उसे अपने घर में पनाह देता है. पवन की अपने धर्म के प्रति बेहद आस्था है. हनुमान का वह प्रबल भक्त है. साथ ही वह एक ऐसे परिवार से है, जहां कुश्ती की हमेशा जय-जयकार होती है. बच्ची की मासूमियत देख पवन उसे उसके माता-पिता से मिलाने का निश्चय करता है, लेकिन यह इतना आसान नहीं है. दिल्ली के चांदनी चौक से लेकर हरे-भरे पंजाब, राजस्थान के रेगिस्तान और कश्मीर के बर्फ से ढंके पहाड़ों तक का उसे सफर करना पड़ता है. तमाम कठिनाइयों से जूझते हुए पवन सीमा पार से आई छोटी-सी लड़की को किए गये वादे को निभाने के लिए पूरा जोर लगा देता है. ईद पर रिलीज हो रही सलमान की फिल्म हिट न हो, ऐसा होना मुमकिन नहीं. फिल्म के गाने भी लोगों की जुबां पर चढ़ गये हैं. खासतौर पर ‘सेल्फी ले ले रे’ गाना. हालांकि लोगों के दिमाग में अभी भी ‘बाहुबली’ फिल्म घूम रही है. अब देखना है कि दर्शक बाहुबली की तरह जाना जारी रखते हैं या सलमान को हर साल की तरह इस साल भी भरपूर प्यार देते हैं.
BREAKING NEWS
फिल्म प्रिव्यू : आज से दिखेंगे बजरंगी भाईजान
बैनर : इरोज इंटरनेशनल, सलमान खान फिल्म्सनिर्माता : सलमान खान, रॉकलाइन वेंकटेशनिर्देशक : कबीर खानसंगीत : प्रीतम चक्र वर्तीकलाकार : सलमान खान, करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हर्षाली मल्होत्रालाइफ रिपोर्टर.पटनाकाफी समय से चर्चा में रही फिल्म बजरंगी भाईजान आज रिलीज हो रही है. यह कहानी है एक पांच वर्षीय पाकिस्तानी लड़की की, जो भारत के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement