Advertisement
दुस्साहस. बिहटा में असामाजिक तत्वों ने घटना को दिया अंजाम, किसान की पीट कर हत्या
बिहटा: मंगलवार की रात बिहटा थाना क्षेत्र के नेउरा गंज पर के समीप ट्रैक्टर से खेत जोत रहे किसान गोड़ना निवासी बैजनाथ सिंह (45) को कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर डाली. घटना की सूचना पर पहुंची बिहटा पुलिस को आक्रोशितों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. वहीं हत्या में संलिप्त महिला […]
बिहटा: मंगलवार की रात बिहटा थाना क्षेत्र के नेउरा गंज पर के समीप ट्रैक्टर से खेत जोत रहे किसान गोड़ना निवासी बैजनाथ सिंह (45) को कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर डाली. घटना की सूचना पर पहुंची बिहटा पुलिस को आक्रोशितों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. वहीं हत्या में संलिप्त महिला तेतरी देवी (पांडेयपुर) दिलीप मांझी (जगदीशपुर) व विनय मांझी (दुल्हिन बाजार) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद समझा-बुझा कर मामले को शांत करवा कर शव को कब्जे में लिया है.
आधा दर्जन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इस संबंध में मृतक की पत्नी रीता देवी ने दिलीप मांझी, विनय मांझी, बेचन मांझी, भुलेटन मांझी व तेतरी देवी को नामजद करते हुए अन्य छह लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
थानाप्रभारी बोले, अवैध संबंध का मामला
बैजनाथ सिंह अपने ट्रैक्टर और जहानाबाद निवासी ड्राइवर बबलू मांझी के साथ खेत गये थे व रात में नहीं लौटे तो परिजनों सुबह खोजबीन के लिए सुबह निकले. बधार में बैजनाथ सिंह का लहूलुहान शव पड़ा था. थानाप्रभारी मुकेश चंद्र कुंवर ने बताया कि तेतरी देवी के साथ बैजनाथ सिंह के गलत संबंध होने का मामला प्रकाश में आया है. तेतरी ने मुरगा बना कर खेत पर लाया था. भोजन करने के दौरान आरोपित वहां पहुंच उक्त महिला के साथ अवैध संबंध बनाने की कोशिश करने लगे. इसका विरोध बैजनाथ सिंह करने पर तेतरी सहित सबों ने मिल कर उसकी हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement