35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर की टिप्पणी, चुनाव से पहले फटा सत्ता का नशा

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव की घोषणा होने में जब मुश्किल से 40 दिन बचे हैं, तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर छाया सत्ता का नशा फटने लगा है. शराबखोरी से करोड़ों नौजवानों की बरबादी के बाद उन्हें शराबबंदी का खयाल आया है. अगर वे इस मुद्दे पर गंभीर […]

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव की घोषणा होने में जब मुश्किल से 40 दिन बचे हैं, तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर छाया सत्ता का नशा फटने लगा है. शराबखोरी से करोड़ों नौजवानों की बरबादी के बाद उन्हें शराबबंदी का खयाल आया है. अगर वे इस मुद्दे पर गंभीर हैं, तो कैबिनेट की आपात बैठक बुला कर फैसला लें. भाजपा उनके निर्णय का समर्थन करेगी. जब यह काम अभी हो सकता है, तब नीतीश कुमार फिर से सत्ता में आने का इंतजार क्यों कर रहे हैं. उन्हें पहले अपने मंत्रियों और विधायकों की शराब की लत छोड़वानी चाहिए.

गुजरात देश का ऐसा राज्य है, जहां शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है. नीतीश सरकार एक तरफ शराबबंदी का चुनावी वादा कर रही है, तो दूसरी तरफ उत्पाद विभाग में 831 सिपाहियों की भरती कर रही है. जनता इस दोहरे चरित्र पर निगाह रख रही है. शराबबंदी का वादा एक चुनावी स्टंट है. उन्होंने दस साल के अपने शासनकाल में देसी, विदेशी और मसालेदार-हर तरह की मदिरा को गांव-पंचायत तक सुलभ कराने का काम किया है. कानून की धज्जी उड़ाकर मंदिर-मसजिद, स्कूल-कॉलेज और कन्या विद्यालयों तक के पास धड़ल्ले से शराब की दुकानें खुलवाई गयी.

सबसे ज्यादा मेहरबानी शराब उद्योग पर ही दिखायी. राज्य में ब्रिवरीज की सात इकाइयां लगवाई गयी. देश में निर्मित विदेशी शराब के उत्पादन और उनकी बोतलबंदी (बाटलिंग) की 12 इकाइयों को स्थापना की अनुमति दी गयी. शराबखोरी से राज्य का उत्पाद राजस्व 250-300 करोड़ रुपये सालाना से बढ़ कर 4000 करोड़ सालाना तक पहुंच गया. सरकारी खजाना भरने के लिए नीतीश कुमार ने गरीबों के घर बरबाद कर दिये. राज्य भर में महिलाओं को सड़क पर उतरना पड़ा. नीतीश कुमार को झूठा वादा करने के बजाय महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें