– छठी से 8वीं तक के छह दिनों के क्लासेज को कम किया जायें – छह घंटे 10 मिनट अधिक पढ़ने से बच्चें होंगे स्ट्रेस में संवाददाता, पटनासीबीएसइ के 6ठीं से आठवीं तक के क्लास को सप्ताह में छह दिन चलाने के निर्णय का अभिभावकों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. इसको लेकर अभिभावको ने सीबीएसइ की चेयरपर्सन को लेटर लिखा हैं. चेयरपर्सन को लिखे पत्र के अनुसार पांच दिनों की स्कूल की पढ़ाई बच्चों के लिए सही था. शनिवार को आधे दिन की पढ़ाई से बच्चों को रेस्ट मिल जाता था. लेकिन अब अगर शनिवार को भी पूरे दिन की पढ़ाई हो जायेगी तो फिर बच्चों के लिए बहुत ही मुश्किल हो जायेगा. रेस्ट नहीं मिलने से बच्चे अधिक स्ट्रेस में हो जायेंगे. – छह घंटे 10 मिनट की अतिरिक्त पढ़ाई सीबीएसइ के नये कॉलिकुलम के अनुसार 2015-16 सत्र से क्लास 6ठीं से 8ठीं तक में क्लास की पीरियड को बढ़ा दिया गया हैं. पहले पांच दिनों तक ही छह घंटे और 10 मिनट की पढ़ाई होती थी. लेकिन अब यह शनिवार को भी लागू कर दिया गया हैं. शनिवार को भी अब फूल डे स्कूल चलाने का निर्देश बोर्ड की ओर से स्कूलों को दिया गया हैं. कोटअभिभावकों ने हमारे पास शिकायत की हैं. सीबीएसइ का यह निर्णय सही नहीं हैं. इसके लिए हमने सीबीएसइ के पास लेटर भेजा हैं. जो पहले व्यवस्था थी, उसे ही फिर से लागू किया जायें. छह घंटे की अतिरिक्त पढ़ाई से बच्चों के लिए अधिक स्ट्रेस हो जायेगा. डीके सिंह, अध्यक्ष, बिहार स्टेट चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन
छह दिनों की ना हो स्कूल, चिल्ड्रेन वेलफेयर ने सीबीएसइ को लिखा लेटर
– छठी से 8वीं तक के छह दिनों के क्लासेज को कम किया जायें – छह घंटे 10 मिनट अधिक पढ़ने से बच्चें होंगे स्ट्रेस में संवाददाता, पटनासीबीएसइ के 6ठीं से आठवीं तक के क्लास को सप्ताह में छह दिन चलाने के निर्णय का अभिभावकों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. इसको लेकर अभिभावको […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement