35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेयरी टेल्स थीम पर शुरू हुआ फूड फेस्टिवल

लाइफ रिपोर्टर@पटनाअब राजधानीवासी होटल द पनाश में फेयरी टेल्स थीम पर आधारित फूड फेस्टिवल का मजा लेंगे. इस बात की जानकारी बुधवार को होटल के जेनरल मैनेजर प्रणव कुमार ने दी. इस क्रम में उन्होंने बताया कि 15 जुलाई से 31 जुलाई तक रहनेवाले इस फूड फेस्टिवल में हमने इंटीरियर का भी खास ख्याल रखा […]

लाइफ रिपोर्टर@पटनाअब राजधानीवासी होटल द पनाश में फेयरी टेल्स थीम पर आधारित फूड फेस्टिवल का मजा लेंगे. इस बात की जानकारी बुधवार को होटल के जेनरल मैनेजर प्रणव कुमार ने दी. इस क्रम में उन्होंने बताया कि 15 जुलाई से 31 जुलाई तक रहनेवाले इस फूड फेस्टिवल में हमने इंटीरियर का भी खास ख्याल रखा है. मौके पर उपस्थित एफएंडबी मैनेजर संदीप कुमार ने इस बात की जानकारी दी कि इस फेस्टिवल के अंतर्गत पूरे सिल्क रूट रेस्त्रां को इसी थीम के आधार पर सजाया गया है. यहां भीनी-भीनी खुशबू के साथ जगमगाती रोशनी होटल के वातावरण में चार चांद लगाते नजर आयेंगे. जबकि मौके पर उपस्थित सेफ सौम्य मुखर्जी ने बताया कि इस फेस्टिवल का आयोजन पटनावासियों के इच्छाओं व सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि इस फेस्टिवल के तहत परोसे जानेवाले व्यंजनों के नाम भी थीम पर ही आधारित होगा. इसके वेज सेक्शन में लॉर्ड्स ऑफ द रिंग, द मिसटेरियस मैजिक पॉट, कैस्टल ऑफ ढोलकपुर वगैरह है. वहीं नॉनवेज में चेस द प्रिंस ऑफ परसिया, द हिडेन ट्रेजर, अलादिन्स मैजिक लैंप, लॉयन क्रिस फेवरेट वगैरह है. इसके मॉकटेल में इलेक्ट्रिक शॉक, ग्रीन विंडो, टैंगो, संग्रीला, ब्लू थंडर वगैरह शामिल है. थीम पर होगा पोशाकजबकि असिस्टेंट ऑफ एंडबी मनीष कुमार ने बताया कि होटल में फेयरी टेल्स थीम बेस्ड पार्टी का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर द पनाश के कर्मचारी फेयरी टेल्स से संबंधित पोशाक पहने हुए रहेंगे. इसमें वे आने वाले ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करेंगे. इस जगह पर लोग भोजन के साथ-साथ लाइव म्यूजिक का भी आनंद उठा सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें