पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में माकपा नेताओं से चर्चा करने पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात गुरुवार को पटना आयेगी. वृंदा करात 21 जुलाई के बिहार बंद की सफलता के लिए माकपा द्वारा दरभंगा में आयोजित रैली को भी संबोधित करेंगी. जानकारी के मुताबिक अपने बिहार दौरे के दौरान वृंदा करात पटना में पार्टी नेताओं से 21 जुलाई के बिहार बंद और विधान सभा चुनाव की तैयारियों पर भी विचार विमर्श करेगी.
वृंदा करात की रैली की तैयारियों और उनके साथ पार्टी के शीर्ष नेताओं की होने वाली बैठक को लेकर बुधवार को पार्टी के सचिव मंडल की पटना में बैठक हुई. बैठक में विधान परिषद चुनाव की भी समीक्षा की गयी. बैठक में माकपा के क्षेत्रीय प्रभारियों ने बताया कि विधान परिषद चुनाव में माकपा प्रत्याशियों को भाजपा-राजद व जदयू के धन बल के इस्तेमाल के कारण हार का सामना करना पड़ा. बैठक में क्षेत्रीय प्रभारियों ने कहा कि माकपा कार्यकर्ताओं ने विधान परिषद चुनाव में पूरी ईमानदारी से काम किया.
बैठक में माकपा सचिव मंडल के सदस्यों ने विधान सभा चुनाव में भी भाजपा, जदयू और राजद के इस खेल के जारी रहने की आशंका जतायी है. बैठक में राजद, जदयू और भाजपा के धन बल के इस खेल से निबटने की योजना बनायी गयी. माकपा ने सभी क्षेत्रों में बिहार बंद के बाद सभाएं करने और भाजपा, राजद और जदयू का सच बताने का निर्णय लिया है.