24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक की हो रही चेकिंग, चार आंखों के सामने से पार

पटना: दुर्गा पूजा को लेकर पटना जंकशन की सुरक्षा व्यवस्था का हाल लेने पहुंचे एडीजी पीएन राय उस समय भौचक्के रह गये, जब उन्होंने पाया कि मेन गेट पर तैनात पुलिसकर्मी हाथ में मेटल डिटेक्टर ले कर मूर्ति बन कर खड़े है. श्री राय चेकिंग के दौरान गेट पर ही जा कर खड़े हो गये […]

पटना: दुर्गा पूजा को लेकर पटना जंकशन की सुरक्षा व्यवस्था का हाल लेने पहुंचे एडीजी पीएन राय उस समय भौचक्के रह गये, जब उन्होंने पाया कि मेन गेट पर तैनात पुलिसकर्मी हाथ में मेटल डिटेक्टर ले कर मूर्ति बन कर खड़े है. श्री राय चेकिंग के दौरान गेट पर ही जा कर खड़े हो गये और देखा कि सुरक्षाकर्मी कैसे चेकिंग कर रहा है. लेकिन सुरक्षाकर्मी केवल गेट पर खड़ा था.

एडीजी ने जब फटकार लगायी तो वह लोगों को चेक करने लगा. लेकिन चेक भी अच्छे से नहीं कर रहा था. केवल लोगों के शरीर में मेटल डिटेक्टर सटा रहा था और उसकी चेकिंग पूरी हो रही थी. सामान पर उसका ध्यान ही नहीं था. जब श्री राय ने सामान भी चेक करने का निर्देश दिया, तो वह सामान को भी चेक करने लगा.

लेकिन वह एक का करता और चार लोग उसके सामने से ही निकल जाते. श्री राय के साथ डीआइजी के एस अनुपम, रेल एसपी उपेंद्र कुमार सिन्हा, डीएसपी अनंत कुमार राय व जीआरपी थानाध्यक्ष रामपुकार सिंह मौजूद थे. पटना जंकशन पर सुरक्षा को लेकर 32 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. रेल एडीजी ने प्लेटफॉर्म संख्या एक पर और भी सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने का निर्देश अपने मातहतों को दिया. वे एक पर की गयी सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट नहीं दिखे.

तैनात किये गये 43 पदाधिकारी व 365 सिपाही
पटना जंकशन पर तीन शिफ्टों में 43 पदाधिकारियों व 365 सिपाहियों की तैनाती की गयी है. एक शिफ्ट में करीब 14 पदाधिकारी व 120 सिपाहियों की ड्यूटी लगायी गयी है. इसके तहत गेट से लेकर तमाम प्लेटफॉर्म पर सिपाहियों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा स्काउट एंड गाइड, गायत्री परिवार के सदस्यों को भी लगाया गया है. इन्हें जीआरपी की ओर से पहचान पत्र दिया गया है. ये यात्रियों को चढ़ाने व उतारने में मदद करेंगे और किसी प्रकार की अगर परेशानी हुई तो उसे हल भी करेंगे. रेल एडीजी पीएन राय ने बताया कि दुर्गा पूजा, छठ व बकरीद को लेकर पटना जंकशन पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. मेटल डिटेक्टर व शारीरिक रूप से चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है. तमाम पुलिस अधिकारियों के नंबर जारी किये गये है. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर यात्री इन नंबरों पर फोन कर घटना की जानकारी दे सकते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें