लाइफ रिपोर्टर@पटनाकला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं बिहार ललित कला अकादमी के संयुक्त आयोजन में पहली बार युवा कलाकारों की प्रदर्शनी लगायी जा रही है. कला मंगल शृंखला के अंतर्गत युवा कलाकारों के कलाकृतियों की ‘प्रथम’ समूह प्रदर्शनी एवं कला शिविर-सह-व्याख्यान कार्यक्रम किया जा रहा है. यह आयोजन 14 से 19 जुलाई तक भारतीय नृत्य कला मंदिर के बहुद्देशीय परिसर के कला दीर्घा में होगा. इस आयोजन में प्रथम दर्शक के रूप में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह होंगे. मौके पर बिहार ललित कला अकादमी के अध्यक्ष एपी बादल, बिहार ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष मिलन दास भी उपस्थित रहेंगे. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 14 जुलाई को चार बजे होगा. 15 जुलाई से सुबह के 11 बजे से छह बजे तक इस प्रदर्शनी को देखा जा सकेगा. कला मंगल के कलाकारमुकेश कुमार : पटनाशिवशंकर सिंह : मनेरचंदन कुमार : मधुबनीअमित कुमार श्रीवास्तव : समस्तीपुर अर्चना कुमारी : पटनाकुमारी करिश्मा : भागलपुरसुष्मिता रंजन : पटनाप्रियंका सिन्हा : पटनादीप शिखा : पटनाविक्की वर्मा : नयी दिल्लीकला शिविर के कलाकारशिव शंकर सिंह, कुणाल मित्रा, नरेन्द्र नेचर. मुकेश कुमार, सुनील कुमार, रोशन राय, नेहा कुमारी, प्रियंका सिन्हा, राकेश दिवाकर, पूजा कुमारी, आदित्य कुमार, भरत कुमार, मनीष कुमार, चंदन कुमार, मुहम्मद यासर अराफात
BREAKING NEWS
पहली बार लगेगी युवा कलाकारों की प्रदर्शनी
लाइफ रिपोर्टर@पटनाकला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं बिहार ललित कला अकादमी के संयुक्त आयोजन में पहली बार युवा कलाकारों की प्रदर्शनी लगायी जा रही है. कला मंगल शृंखला के अंतर्गत युवा कलाकारों के कलाकृतियों की ‘प्रथम’ समूह प्रदर्शनी एवं कला शिविर-सह-व्याख्यान कार्यक्रम किया जा रहा है. यह आयोजन 14 से 19 जुलाई तक भारतीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement