पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि बड़े भाई लालू प्रसाद यादव ने तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और छोटे भाई नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को उनकी कुर्सी से हटाकर अति पिछड़ा और महादलित समाज को अपमानित किया. लालू प्रसाद ने जिस तरीके से श्री देवगौड़ा को प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटाया, उसे जनता अभी तक नहीं भूली है. इसी तरह का काम नीतीश कुमार ने श्री मांझी को हटाकर किया. अति पिछड़ा और महादलित समाज विधान सभा के चुनाव में अपने इस अपमान का बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार है. श्री पांडेय ने कहा कि लालू प्रसाद बताएं कि जब प्रधानमंत्री के रूप में श्री देवगौड़ा थे और बिहार में उस वक्त उनका राज था, तो उन्होंने केन्द्र सरकार से बिहार को कौन सी सौगात दिलवायी थी. सच्चाई बताने से क्यों मुंह चुराते हैं. नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में एक वर्ष के अंदर इतनी योजना व राशि दी कि उतना किसी भी कांग्रेसी सरकार ने बिहार को कभी नहीं दी थी . श्री पांडेय ने कहा कि बड़े और छोटे भाई को बिहार की जनता को जवाब देना होगा कि दोनों भाइयों ने जिस तरीके से अति पिछड़ा और दलित समाज को अपमानित करने का काम किया उसके लिये बिहार की जनता उन्हें कैसी सजा दे.
BREAKING NEWS
लालू नीतीश बताएं, देवगौड़ा व मांझी को क्याों हटाया: मंगल
पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि बड़े भाई लालू प्रसाद यादव ने तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और छोटे भाई नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को उनकी कुर्सी से हटाकर अति पिछड़ा और महादलित समाज को अपमानित किया. लालू प्रसाद ने जिस तरीके से श्री देवगौड़ा को प्रधानमंत्री की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement