दीदारगंज, जेठुली घाट से नाव पकड़ कर ले जाते थे दियारा ग्राहकों को पांच से 10 हजार में बेचते थे बाइक संवाददाता, पटना/हाजीपुर पटना के मॉल, पीएमसीएच, एनएमसीएच व अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बाइक चोरी करनेवाले सरगना लब्लू कुमार सिंह व उसके छह अन्य सहयोगियों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर चोरी की दो बाइकें व तीन मोबाइल बरामद किये गये. यह गैंग पटना से बाइक की चोरी करता था और उसे एनएच-38 होकर दीदारगंज घाट व जेठुली घाट ले जाता था. फिर वहां से नाव से गंगा नदी पार कर राघोपुर दियारे में बाइकों को पहुंचा देता था. इसके बाद ग्राहक सेट कर 5-10 हजार रुपये में चोरी की बाइकों को बेच दिया जाता था. सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाइपास पर मौजूद आरएल पेट्रोल पंप के पास बाइक चोर गैंग का सरगना लब्लू चोरी की बाइक के साथ खड़ा है. पुलिस ने छानबीन की, तो पता चला कि यह बाइक एक्जिबिशन रोड से चोरी की गयी थी. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर लब्लू को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके कब्जे से बाइक बरामद कर ली गयी है. लब्लू ने पुलिस को बताया कि उसके साथी राघोपुर दियारे में मौजूद हैं. इस पर पुलिस ने राघोपुर दियारा में छापेमारी कर वहां से छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही राघोपुर दियारे से एक और बाइक बरामद की गयी. गिरफ्तार किये गये लोगों में रवि कुमार, टुना सिंह, आशीष कुमार, धीरज कुमार, विकास कुमार (सभी राघोपुर निवासी) तथा कन्हैया (निवासी पहाड़पुर, वैशाली) शामिल हैं. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.
BREAKING NEWS
पटना से बाइक चुरा छिपाते थे राघोपुर में, सात गिरफ्तार
दीदारगंज, जेठुली घाट से नाव पकड़ कर ले जाते थे दियारा ग्राहकों को पांच से 10 हजार में बेचते थे बाइक संवाददाता, पटना/हाजीपुर पटना के मॉल, पीएमसीएच, एनएमसीएच व अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बाइक चोरी करनेवाले सरगना लब्लू कुमार सिंह व उसके छह अन्य सहयोगियों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement