35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के मामले में परिवाद पत्र दायर

सीवान. नगर थाना क्षेत्र के हनुमंत नगर में तीन दिन पूर्व हुए वकील सिंह के नौकर नग नारायण की हत्या के मामले में श्री सिंह की पत्नी प्रभावती देवी ने सीजेएम न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि आंदर थाने के बरवा निवासी रत्नेश पाठक, मंटू पाठक, राजेश पाठक […]

सीवान. नगर थाना क्षेत्र के हनुमंत नगर में तीन दिन पूर्व हुए वकील सिंह के नौकर नग नारायण की हत्या के मामले में श्री सिंह की पत्नी प्रभावती देवी ने सीजेएम न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि आंदर थाने के बरवा निवासी रत्नेश पाठक, मंटू पाठक, राजेश पाठक व भगवानपुर थाना क्षेत्र के चोरमा गांव निवासी घनश्याम तिवारी सहित अन्य लोगों ने नौकर की हत्या की है. अपराधियों पर नकेल व अपराध पर नियंत्रण प्राथमिकता : एसपीसीवान. अपराधियों पर नकेल कसना व जिले से अपराध का खात्मा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसमें लापरवाही बरतनेवाले पुलिस अधिकारी दंडित किये जायेंगे. रविवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में कड़े तेवर दिखाते हुए पुलिस कप्तान विकास वर्मन ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि विस चुनाव काफी नजदीक आ चुका है. ऐसे में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए अपराधियों की धर-पकड़ एवं फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता है. एसपी ने थानाध्यक्षों से कहा कि वे जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों पर कड़ी नजर रखें और उनकी वास्तविक स्थिति, रहने का स्थान, मोबाइल संख्या आदि तलब कर इसकी विस्तृत रिपोर्ट समर्पित करें. इस मौके पर एएसपी अशोक कुमार सिंह, अवकाश कुमार, डीएसपी विजय कुमार, नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, मुफस्सिल इंस्पेक्टर ललन कुमर, जीवीनगर इंस्पेक्टर उद्धव सिंह, मैरवा इंस्पेक्टर अवधेश नारायण सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह व एसआइटी इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें