: फोटो- 07 जर्जर चचरी पुल ऐन वक्त पर ग्रामीणों ने बच्चों को सकुशल नदी से बाहर निकालादहा नदी पर बना चचरी पुल हुआ जर्जरपुल से जाने से हसनपुरा और चैनपुर की दूरी दो से तीन किमी कम हो जाती हैहसनपुरा (सीवान). प्रख्ंाड के सेमरी और खाजेपुर गांव के समीप स्थित दहा नदी पर बना बांस के चचरी का पुल काफी जर्जर हो गया है, जिससे शुक्रवार को स्कूल जाने के दौरान दर्जन भर स्कूली बच्चे नदी में गिर गये.इसे संयोग ही कहा जायेगा कि ऐन मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चों को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया़ बताते हैं कि खाजेपुर के स्थानीय ग्रामीणों के अथक प्रयास से दहा नदी पर बांस के चचरी पुल का निर्माण किया गया है, जिससे प्रत्येक दिन सरैंया, खाजेपुर, हुसैना बंगरा, सेमरी, जलालपुर सहित दर्जनों गांवों के लोग आवा-गमन करते हैं़ दहा नदी का जल स्तर बढ़ने से बांस का चचरी पुल काफी जर्जर हो गया है़ बावजूद स्कूली बच्चे इसे होकर ही पठन-पाठन के लिए विद्यालय आते-जाते हैं़ स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुल से जाने से हसनपुरा और चैनपुर की दूरी दो से तीन किमी कम हो जाती है़ स्थानीय ग्रामीणों में ऋषिदेव साह, फिरोज अली, सुजीत कुमार भगत, ओमप्रकाश दूबे, बलिराम भगत, सोनू आलम, सुशील कुमार सहित अन्य ने जिला प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की़
BREAKING NEWS
आधा दर्जन स्कूली बच्चे नदी में गिरे
: फोटो- 07 जर्जर चचरी पुल ऐन वक्त पर ग्रामीणों ने बच्चों को सकुशल नदी से बाहर निकालादहा नदी पर बना चचरी पुल हुआ जर्जरपुल से जाने से हसनपुरा और चैनपुर की दूरी दो से तीन किमी कम हो जाती हैहसनपुरा (सीवान). प्रख्ंाड के सेमरी और खाजेपुर गांव के समीप स्थित दहा नदी पर बना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement