पटना. राज्य में अब ऊंची जातियों के लिए भी जाति प्रमाणपत्र जारी होगा. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी संकल्प के अनुसार हिंदू की उच्च जातियों-ब्राह्मण, राजपूत, भूमिहार और कायस्थ के साथ ही मुसलिम समुदाय की सैयद, शेख और पठान जातियों को जाति प्रमाणपत्र जारी किया जायेगा. संकल्प में बताया गया है कि उच्च जातियों के परिवार से आनेवाले छात्र, जिन्होंने मैट्रिक परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की हो, उन्हें मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना के तहत 10 हजार रुपये देने का प्रावधान है. यह वैसे छात्र को मिलेगा, जिसके परिवार की सालाना आय डेढ़ लाख रुपये से कम होगी. विभाग द्वारा जारी संकल्प के अनुसार सरकारी सेवाओं में आरक्षण, शैक्षणिक संस्थाओं में नामांकन और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब तक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़े, अतिपिछड़े वर्ग के लोगों को जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाता है. अब तक उच्च जाति के लिए जाति प्रमाण पत्र जारी करने का प्रावधान नहीं था. अब उच्च जाति के लिए आयोग के निर्णय के अनुसार जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्णय लिया गया है.
BREAKING NEWS
अब सवर्णों को जारी होगा जाति प्रमाणपत्र
पटना. राज्य में अब ऊंची जातियों के लिए भी जाति प्रमाणपत्र जारी होगा. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी संकल्प के अनुसार हिंदू की उच्च जातियों-ब्राह्मण, राजपूत, भूमिहार और कायस्थ के साथ ही मुसलिम समुदाय की सैयद, शेख और पठान जातियों को जाति प्रमाणपत्र जारी किया जायेगा. संकल्प में बताया गया है कि उच्च जातियों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement