जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर बोला हमला संवाददाता, मुजफ्फरपुरजदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जदयू घोषणा नहीं, काम के आधार पर चुनावी मैदान में उतरेगा. घर – घर दस्तक व परचा पर चर्चा कार्यक्रम इसी उद्देश्य से किया जा रहा है. हम जनता से फीड बैक लेना चाहते हैं कि उनकी समस्याओं का समाधान हुआ या नहीं. बिजली, सड़क व कानून व्यवस्था में सुधार हुआ कि नहीं. लोग बताते हैं कि काम हुआ है, लेकिन बहुत कुछ होना बाकी है. जब हम फिर से सत्ता में आयेंगे, तो इसी मुद्दे व मसले के आधार पर योजना तैयार करेंगे. वे रविवार को आम्रपाली ऑडिटोरियम में आयोजित नगर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. केंद्र सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए पीएम मोदी व उनके कुनबे जनता को झूठे सपने दिखा रहे हैं. बुलेट ट्रेन, स्मार्ट सिटी व स्वच्छता अभियान बुनियादी समस्या से जनता का ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है. नीति शून्य आधार पर केंद्र की सरकार चल रही है. पूंजीपति को लाभ पहुंचाने के लिए योजनाओं की घोषणा हो रही है. लेकिन जनता सब कुछ समझ रही है. बिहार चुनाव में उनका मायाजाल नहीं चलनेवाला है. जनता नीतीश कुमार को एक बार फिर सीएम बनाने के लिए मन बना चुकी है.
BREAKING NEWS
घोषणा नहीं, काम के आधार पर जनता से मांग रहे वोट
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर बोला हमला संवाददाता, मुजफ्फरपुरजदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जदयू घोषणा नहीं, काम के आधार पर चुनावी मैदान में उतरेगा. घर – घर दस्तक व परचा पर चर्चा कार्यक्रम इसी उद्देश्य से किया जा रहा है. हम जनता से फीड बैक लेना चाहते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement