29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण व वर्चस्व को लेकर चले तीर

त्रदो पंचायतों के दो गुट आपस में भिड़े त्रएक दर्जन से ज्यादा हुए घायल, पीएमसीएच रेफर महिषी (सहरसा). क्षेत्र की पस्तवार व महिसरहो पंचायत के दो अलग-अलग जाति व समुदाय के बीच वर्चस्व व अतिक्रमण को लेकर छिड़ी जंग में एक दर्जन से अधिक निर्दोष लोगों की जान खतरे में है. इस दौरान जम कर […]

त्रदो पंचायतों के दो गुट आपस में भिड़े त्रएक दर्जन से ज्यादा हुए घायल, पीएमसीएच रेफर महिषी (सहरसा). क्षेत्र की पस्तवार व महिसरहो पंचायत के दो अलग-अलग जाति व समुदाय के बीच वर्चस्व व अतिक्रमण को लेकर छिड़ी जंग में एक दर्जन से अधिक निर्दोष लोगों की जान खतरे में है. इस दौरान जम कर रोड़े व तीर चले. पस्तवार व बलुआहा के दो पक्षों के बीच भिड़ंत में एक दर्जन से अधिक घायल हो गये. सभी को दरभंगा व पटना रेफर किया गया है. शनिवार की शाम स्थानीय दुकानदार बलुआहा निवासी डीलर चंद्रकुमार के पुत्र व डिजिटल सर्विस के व्यवस्थापक विकास कुमार से पस्तवार निवासी नगरापट्टी के राधेश्याम पासवान का पुत्र पांडव कुमार व स्व सज्जन पासवान का पुत्र संजीत कुमार ऑनलाइन आवेदन का परचा मांगने आये. दुकानदार के अनुसार उक्त आवेदक के द्वारा निर्धारित फीस जमा नहीं करने के कारण कल आने की बात कही गयी. आक्रोशित आवेदक प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया की बात करते आपस में उलझ गये व दो पंचायतों के दो पक्षों के बीच जंग छिड़ गयी. दुकानदार के पिता ने एसडीपीओ प्रेमसागर को बताया कि उक्त आवेदक बिना पैसा दिये जबरदस्ती काम कराना चाहता था. बिना पैसा प्राप्त किये दुकानदार को जबरदस्ती पीटने लगा, जिससे हिंसक दुर्भावना भड़कने लगी. रविवार को महिषी के थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिन्हा की उपस्थिति में दोनों गुटों के बीच जम कर ईंट, पत्थर व शीशे की बोतलों के साथ तीर का प्रयोग हुआ. स्थिति को नियंत्रण में करने के उद्देश्य से पस्तवार व बलुआहा में कई बार प्रशासन का फ्लैग मार्च हुआ. बाद में डीएम शशिभूषण कुमार व एसपी के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें