27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर कहां खो जा रही बिजली

पटना : राजधानी में मांग के अनुरूप बिजली की आपूर्ति हो रही है,लेकिन उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली नहीं मिल रही है. स्थिति यह है कि राजधानी के अधिकतर इलाकों में रोजाना दो से चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहती है. उपभोक्ताओं को सुविधा के लिए पेसू कंट्रोल रूप, फ्यूज कॉल सेंटर व पेसू हेल्प […]

पटना : राजधानी में मांग के अनुरूप बिजली की आपूर्ति हो रही है,लेकिन उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली नहीं मिल रही है. स्थिति यह है कि राजधानी के अधिकतर इलाकों में रोजाना दो से चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहती है. उपभोक्ताओं को सुविधा के लिए पेसू कंट्रोल रूप, फ्यूज कॉल सेंटर व पेसू हेल्प लाइन बने, लेकिन फोन करने पर कहीं से सही सूचना नहीं मिलती है. पेसू क्षेत्र में लगातार पांच-पांच घंटे बिजली गुल रहती है और पेसू जीएम को जानकारी नहीं होती है.
प्रोजेक्ट वर्क भी सप्लाइ में पहुंचा रहा बाधा
पेसू क्षेत्र में प्रोजेक्ट वर्क चल रहा है ताकि पेसू में निर्बाध बिजली आपूर्ति हो. अभियंता दो घंटा फीडर से आपूर्ति बंद करने की स्वीकृति लेते हैं, लेकिन दो घंटे के बदले चार घंटे बिना सूचना के शर्ट डाउन होता है.
रविवार को राजीव नगर इलाके के कनीय अभियंता को सूचना नहीं थी कि शर्ट डाउन लिया गया है. अपराह्न् तीन बजे से शाम के 7.15 तक बिजली आपूर्ति ठप रही. यह स्थिति सिर्फ राजीव नगर की नहीं बल्कि राजधानी के विभिन्न इलाकों की है.
आज भी आपूर्ति रहेगी बाधित
सोमवार को पेसू क्षेत्र के 33 केवीए के दानापुर एक व दो फीडर का मेंटेनेंस होगा. मेंटेनेंस सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच होगा. इस कारण लोहिया पथ, जेल रोड, जगदेव पथ, बीएमपी, महुआ बाग, धनौत, टहल टोला, समनपुरा, खाजपुरा, आनंद बाजार, दानापुर कैंट, विजा पथ, दाऊदपुर, चानमारी, शाहपुर, उसरी, ताराचक, मैनपुरा, मुबारकपुर, मैन रोड दानापुर, प्रगति नगर और सगुना मोड़ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
नहीं थम रही बिजली की आंखमिचौनी
पेसू क्षेत्र के 11 केवीए का फीडर हो या 33 केवीए के फीडर. इनमें अधिकतर 11 केवीए के फीडरों में ट्रिपिंग की समस्या थम नहीं रही है. ट्रिपिंग की समस्या के कारण बिजली की लुका-छिपी का खेल चलते रहता है. आलम यह है कि बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, चांदपुर बेला, सीपारा, जय प्रकाश नगर, मीठापुर, गर्दनीबाग, अशोक नगर, राम लखन पथ, राजेंद्र नगर, गांधी मैदान, अशोक राजपथ आदि इलाकों में रोजाना बिजली की आंखमिचौनी का खेल जारी रहता है.
रोजाना दिन भर में चार से सात बार बिजली ट्रिप करता है और 15 से 20 मिनट तक बिजली गुल हो जाती है. इधर, बहादुरपुर पावर सब स्टेशन इलाके से जुड़े मुहल्लों में भी शाम पांच बजे से आठ बजे तक करीब तीन घंटे बिजली गुल रही. इसकी वजह से हनुमान नगर, एमआइजी, विजय नगर, भूतनाथ रोड सहित आस पास के कई इलाके प्रभावित हुए. इंजीनियरों के मुताबिक अचानक ब्रेकडाउन हो जाने से ऐसी स्थिति हुई. वहीं, शाम 7.15 बजे रामकृष्णा नगर पावर सब स्टेशन में सिटी केबल ब्रस्ट कर गया.
इसकी वजह से पूर्वी और पश्चिमी रामकृष्णा नगर, खेमनीचक, जयप्रकाश नगर, चांदपुर बेला, रामलखन पथ, भोजपुर कॉलोनी, पोस्टल पार्क, संजय नगर एवं बस स्टैंड का इलाका करीब चार घंटे से अधिक समय तक प्रभावित रहा. रात करीब 11.30 बजे के बाद इन मुहल्लों को बिजली मिल सकी. शाम के समय इन मुहल्लों में बिजली गायब होने से स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें