17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण श्रमदान से बना रहे सड़क

रमनीबिगहा और फतेहपुर के लोग तीन वर्षो से सरकारी मदद की आस लगाये बैठे थे चंदे से जुटाये गये 70 हजार रुपये बजट दो लाख का मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के रमनीबिगहा और फतेहपुर के लोग तीन वर्षो से सरकारी मदद की आस लगाये बैठे थे, लेकिन सड़क नहीं बनी. अब ग्रामीणों ने खुद ही […]

रमनीबिगहा और फतेहपुर के लोग तीन वर्षो से सरकारी मदद की आस लगाये बैठे थे
चंदे से जुटाये गये 70 हजार रुपये
बजट दो लाख का
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के रमनीबिगहा और फतेहपुर के लोग तीन वर्षो से सरकारी मदद की आस लगाये बैठे थे, लेकिन सड़क नहीं बनी. अब ग्रामीणों ने खुद ही सड़क बनाने का बीड़ा उठा लिया है. नदपुरा के रास्ते रमनीबिगहा और फतेहपुर गांवों को जानेवाली कच्ची सड़क की लंबाई लगभग दो किलोमीटर है.
11 सदस्यीय निर्माण कमेटी का गठन : इसे बनाने के लिए ग्रामीणों ने सबसे पहले 11 सदस्यीय निर्माण कमेटी का गठन किया और फिर लोगों से आर्थिक मदद लेनी शुरू कर दी. अब तक कमेटी के लोगों ने 70 हजार रुपये अजिर्त कर लिया है. सड़क निर्माण में लगभग दो लाख खर्च का बजट है. ग्रामीणों ने शुरुआती दौर में पिछले चार दिनों से इस सड़क पर ईंट सोलिंग कर रहे हैं.
निर्माण कमेटी के अध्यक्ष राजू कुमार कहते हैं कि हमारे गांव में आजादी के समय से ही सड़क नहीं है. वर्षो से गांव के पूरब और दक्षिण से एक कच्ची सड़क गुजरी है, लेकिन सरकारी उदासीनता की वजह से आज तक इस कच्ची सड़क का पक्कीकरण नहीं किया जा सका. ऐसे में गांव के लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में बीमार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले मे काफी परेशानी होती है, जिससे कई लोगों की मौत रास्ते में ही हो जाती है.
सड़क के लिए ग्रामीणों ने किया था चुनाव का बहिष्कार : बता दें कि रमनीबिगहा गांव के लोगों ने अपने गांव में सड़क बनाने की मांग को लेकर पिछले तीन वर्षो से चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं.
रमनीबिगहा और फतेहपुर वही गांव है जहां पिछले लोकसभा चुनाव में लोगों ने इसी मुद्दे को लेकर वोट का बहिष्कार किया था. दोनों गांव मिला कर यहां मतदाताओं की संख्या लगभग 15 सौ है. लोकसभा चुनाव में एक भी मत नहीं पड़े थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें