सीबीएसइ ने उन 47 छात्रों को परीक्षा से वंचित कर दिया है, जिनका नाम चोरी में किसी-न-किसी तरह से आया है. इसमें 27 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनके खिलाफ रोहतक पुलिस ने एफआइआर दर्ज किया है. वहीं 20 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने इस काम का अंजाम दिया है. ये सारे बिहार के हैं. इन तमाम अभ्यर्थियों को सीबीएसइ ने एआइपीएमटी की रि-टेस्ट से वंचित कर दिया हैं. रद्द एआइपीएमटी अब 25 जुलाई को होनी है. परीक्षा को लेकर पूरी सावधानी बरती जा रही है.
Advertisement
एआइपीएमटी: हाइटेक तरीके से चोरी करते पकड़े गये 47 अभ्यर्थियों में 20 बिहार के चोरी बिहार में, पकड़े गये रोहतक में
पटना: रद्द किये गये ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (एआइपीएमटी) में जिस तरह से नकल करने का हाइटेक तरीका अपनाया गया, वह शायद किसी भी परीक्षा में नहीं अपनाया गया होगा. सीबीएसइ ने कहा है कि चोरी के तार बिहार से जुड़े थे. चोरी बिहार में हुई और छात्र रोहतक में पकड़े गये. सीबीएसइ ने […]
पटना: रद्द किये गये ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (एआइपीएमटी) में जिस तरह से नकल करने का हाइटेक तरीका अपनाया गया, वह शायद किसी भी परीक्षा में नहीं अपनाया गया होगा. सीबीएसइ ने कहा है कि चोरी के तार बिहार से जुड़े थे. चोरी बिहार में हुई और छात्र रोहतक में पकड़े गये. सीबीएसइ ने उन अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की है, जिन्होंने एआइपीएमटी में बड़े स्तर पर नकल को अंजाम दिया था.
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर दिया टेस्ट
तीन मई को एआइपीएमटी में 26 ऐसे अभ्यर्थी थे, जिन्होंने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से टेस्ट दिया था. इन्होंने अलग-अलग तरीके से ब्लू टूथ डिवाइस को अपने साथ रखा था. कई ने तो अपने अंदरूनी पार्ट में भी डिवाइस को लगा रखा था. परीक्षा के एक सप्ताह के बाद ही ब्लू टूथ से बड़े पैमाने पर नकल की घटना का पता चला. इसमें कई राज्यों में चोरी होने के भी संकेत मिले. इसमें बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओड़िशा, हरियाणा, दिल्ली आदि राज्य शामिल थे. बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीएसइ ने परीक्षा रद्द कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement