पटना: नयी दिल्ली-हावड़ा रेल खंड पर शनिवार की सुबह करीब ढाई घंटे परिचालन ठप रहा. दानापुर मंडल के रघुनाथपुर व डुमरांव के बीच टुड़ीगंज स्टेशन पर कई गाड़ियों के ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने जम कर प्रदर्शन किया. इसकी वजह से सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक परिचालन ठप रहा.
बताया जाता है कि दानापुर-रघुनाथपुर पैसेंजर को टुड़ीगंज तक विस्तारित करने और फरक्का, अपर इंडिया, विभूति व लालकिला एक्सप्रेस का ठहराव देने की मांग को लेकर करीब 50 लोगों ने सुबह 9.30 बजे टुड़ीगंज स्टेशन पर धरना देते हुए ट्रेनों का परिचालन रोक दिया. उन्होंने करीब ढाई घंटे तक परिचालन रोके रखा. दोपहर 12 बजे के बाद ही अप-डाउन दोनों मार्गो पर परिचालन सामान्य हो सका.
रेल अधिकारियों ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर स्थानीय नागरिकों ने 17 सितंबर को ही बक्सर व डुमरांव के डीएसपी और एसडीओ को ज्ञापन सौंपा था. अधिकारियों ने उनको लिखित रूप से आवेदन देने के साथ ही संबंधित बड़े अधिकारियों को ज्ञापन देने का सुझाव दिया था, बावजूद स्थानीय लोगों ने शनिवार को रेलवे ट्रैक जाम कर परिचालन बाधित कर दिया.