27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरानी इमारत को तोड़ कर होगा नया निर्माण

पटना सिटी : सिखों के दशवें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को आयोजित होनेवाले 350वें प्रकाशोत्सव को लेकर विकास कार्य चल रहा है. इसी क्रम में पुराने लंगर घर, भाई जोगा सिंह निवास व दर्शनी डयोढ़ी से सटी पुरानी इमारतों को तोड़ नये निर्माण […]

पटना सिटी : सिखों के दशवें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी, 2017 को आयोजित होनेवाले 350वें प्रकाशोत्सव को लेकर विकास कार्य चल रहा है.
इसी क्रम में पुराने लंगर घर, भाई जोगा सिंह निवास व दर्शनी डयोढ़ी से सटी पुरानी इमारतों को तोड़ नये निर्माण की योजना है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो उम्मीद की जा रही है कि अक्तूबर 2015 से निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा.
सेवादारों के आवास होंगे शिफ्ट : तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा व कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर ने बताया कि महासचिव सरजिंदर सिंह ने भवनों में रहनेवाले सेवादारों को गुरु के बाग में शिफ्ट करने को कहा है. इन लोगों ने बताया कि 40 सेवादारों को गुरु के बाग में शिफ्ट करना है
ताकि निर्माण कार्य आरंभ किया जा सके. ऐसे में इमारत में रहनेवाले सेवादारों को कहा गया है कि निवास को खाली कर प्रबंधक कमेटी को सौंपने की तैयारी करें. नोटिस में यह भी कहा गया है कि किसी तरह का सुझाव है, तो वे भी कार्यालय में 31 जुलाई तक लिखित तौर पर जमा करें ताकि आगामी प्रबंधक कमेटी की बैठक में रखा जा सके.
20 फ्लैट बन कर है तैयार : कमेटी के लोगों ने बताया कि गुरुद्वारा गुरु के बाग में 20 फ्लैट बन कर तैयार है, जबकि बाकी बचे फ्लैट भी दो महीनों के अंदर बन कर तैयार हो जायेंगे. इसके बाद तख्त साहिब के पुरानी इमारत में रहनेवाले सेवादारों को गुरु के बाग में शिफ्ट कर दिया जायेगा.
इसके बाद तख्त साहिब में निर्माण कार्य आरंभ होगा. हालांकि, अभी तख्त साहिब में पार्किग व कार्यालय वाले भवन के हिस्से में निर्माण कार्य चल रहा है. कमेटी के पदधारकों ने बताया कि 350वें प्रकाशोत्सव से पहले विकास योजनाओं को जमीं पर उतारने का काम पूरा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें