संवाददाता,पटना विधान परिषद चुनाव की मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 23 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की तैनाती की गयी है. स्थानीय प्राधिकार के तहत संपंन्न हुए मतदान के बाद रिटर्निंग अधिकारियों को मतगणना में सहयोग करने के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की तैनाती की गयी है. इसके लिए पटना निर्वाचन क्षेत्र में एक, नालंदा में तीन, गया-जहानाबाद-अरवल में दो, औरंगाबाद में एक, रोहतास में एक, सारण में एक, गोपालगंज में एक, पश्चिम चंपारण में दो, वैशाली में एक, सीतामढ़ी में दो,दरभंगा में दो, मुंगेर में एक, बेमूसराय में एक, भागलपुर में दो व मधुबनी में दो सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. इधर बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए संपन्न हुए सात जुलाई के मतदान में राज्य में 96.34 प्रतिशत मतदान हुआ है. आरंभिक सूचना के अनुसार 94 फीसदी मतदान की सूचना दी गयी है. अंतिम मतगणना के अनुसार अब राज्य का कोई भी ऐसा निर्वाचन क्षेत्र नहीं है जहां पर मतदान 90 फीसदी से कम हुई हो. आरंभिक सूचना में दरभंगा निर्वाचन क्षेत्र में 80 फीसदी मतदान की जानकारी मिली थी जबकि अंतिम आंकड़े में यहां पर 92.66 फीसदी मतदान हुए हैं.
मतगणना के लिए 23 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर किये गये नियुक्त
संवाददाता,पटना विधान परिषद चुनाव की मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 23 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की तैनाती की गयी है. स्थानीय प्राधिकार के तहत संपंन्न हुए मतदान के बाद रिटर्निंग अधिकारियों को मतगणना में सहयोग करने के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की तैनाती की गयी है. इसके लिए पटना निर्वाचन क्षेत्र में एक, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement